ट्रैक्टर चोरी का आरोपी माल सहित धरा गया
शिरजगांव कस्बा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.5– ग्रामीण पुलिस का घटक रहने वाले शिरजगांव कस्बा पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के एक मामले की जांच करते हुए लक्ष्मण कालमू धुर्वे (गवला गोंधी, तह. भैसदेही, जि. बैतुल) को गिरफ्तार कर चुराये गये ट्रैक्टर को भी बरामद किया.
जानकारी के मुताबिक शिरजगांव निवासी प्रकाश गुजर (54) का ट्रैक्टर क्रमांक एमएच-27/एल-9064 विगत 3 जुलाई को किसी ने खेत से चुरा लिया था. जिसकी शिकायत मिलते ही शिरजगांव पुलिस ने अपने मुखबीरों को सक्रिय किया, तो पता चला कि, उक्त ट्रैक्टर लक्ष्मण धुर्वे द्वारा चुराया गया है. जिसके चलते पुलिस के दल ने गवलागोंदी गांव जाकर पडताल शुरु की और लक्ष्मण धुर्वे से पूछताछ की. तो उसने पहले काफी टालमटोल वाले जवाब दिये और अंत में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि, उसने उक्त ट्रैक्टर को बहिरम कारंजा के जंगल में काशी तालाब परिसर के पास छिपाकर रखा है. जिसके बाद पुलिस के पथक ने उक्त ट्रैक्टर को बरामद करते हुए लक्ष्मण धुर्वे को गिरफ्तार कर लिया. मामले में जांच जारी है.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी ठाकुरकुमार नवगिरे के मार्गदर्शन में शिरजगांव कस्बा पुलिस स्टेशन के एपीआई महेंद्र गवई, पीएसआई गजानन शिंदे तथा पुलिस कर्मी मनोहर शिरसाट, सतीश पुनसे, सागर कोहले, सागर जाधव, गंगाराम पटोकार, मोहित चौधरी व अजय कुमरे के पथक द्वारा की गई.