भरोसे में लेकर टैक्सी कार ले भागा आरोपी
पीडीएमसी अस्पताल में मरीज भर्ती रहने का दिया था झांसा
अमरावती/दि.29– स्थानीय महादेवखोरी परिसर स्थित प्रोफेसर कालोनी में रहने वाले संग्राम तुलसीराम मेश्राम नामक टैक्सी ड्राइवर की टैक्सी कार को किशोर कुमरे नामक एक शख्स धोखाधडी करते हुए लेकर भाग गया. जिसकी शिकायत मिलने पर गाडगे नगर पुलिस ने भादंवि की धारा 406 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 31 मार्च की सुबह टैक्सी चालक संग्राम मेश्राम को किशोर कुमरे नामक व्यक्ति ने मोबाइल फोन कॉल करते हुए बताया कि, उसका एक रिश्तेदार पीडीएमसी अस्पताल में भर्ती है. जिसे साई नगर पहुंचाना है. इसके लिए 4-5 बार आना-जाना पडेगा. जिसके चलते संग्राम मेश्राम सुबह 11 बजे अपनी स्वीफ्ट डिझायर कार क्रमांक एमएच-27/एक्स-2207 लेकर पीडीएमसी अस्पताल की पार्किंग में पहुंच गया. जहां पर संग्राम मेश्राम की किशोर कुमरे नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई और 1 हजार रुपए गाडी किराया व 500 रुपए डीजल खर्च में आने-जाने की बात भी तय हो गई. जिसके बाद किशोर कुमरे ने बताया कि, अभी उसके रिश्तेदार को डिस्चार्ज मिलने में थोडा वक्त है. ऐसे में उन दोनों ने पास ही स्थित होटल में जाकर चाय-नाश्ता किया.
जिसके बाद संग्राम मेश्राम अपनी कार में जाकर बैठ गये. पश्चात 2 बज जाने के बावजूद उक्त व्यक्ति के रिश्तेदार को डिस्चार्ज मिलने में वक्त लग रहा था और इसी बीच संग्राम मेश्राम को भूख भी लग गई थी, तो उसने किशोर कुमरे से घर जाकर भोजन करके आने की बात कही, तो किशोर कुमरे ने उसे अपने भरोसे में लेकर कहा कि, वह अपना आधार कार्ड व पैनकार्ड उसके मोबाइल पर भेज रहा है और वह अपनी कार की चाभी उसे दे दे. यदि इस दौरान उसके रिश्तेदार को डिस्चार्ज मिल जाता है, तो वह कार से रिश्तेदार को घर छोडकर उसे कार वापिस लाकर देगा. साथ ही किशोर कुमरे ने संग्राम मेश्राम को कार के किराए के तौर पर 1 हजार रुपए व डीजल खर्च के तौर पर 500 रुपए ऐसे कुल डेढ हजार रुपए दिये. जिस पर भरोसा करते हुए संग्राम मेश्राम कार की चाभी उसे देकर खाना खाने के लिए अपने घर चला गया. लेकिन कुछ ही देर के बाद उसे उसकी कार का जीपीएस लोकेशन माना पुलिस स्टेशन के पास दिखाई दिया, तो संग्राम मेश्राम ने किशोर कुमरे को फोन करते हुए इस बारे में पूछताछ की. जिसके जवाब में दूसरी ओर से कहा गया कि, वह जल्द ही गाडी लेकर पीडीएमसी अस्पताल परिसर पहुंच रहा है. लेकिन पूरा दिन बीत जाने के बावजूद भी संग्राम मेश्राम की कार वापिस लेकर उक्त व्यक्ति नहीं लौटा, तो संग्राम मेश्राम ने अपनी साथ हुई धोखाधडी की शिकायत गाडगे नगर पुलिस थाने में जाकर दर्ज कराई गई.