वेटर पर हमला करने वाले आरोपी बाइज्जत रिहा
तीन वर्ष पूर्व थर्टी फर्स्ट की रात होटल शाल बियर बार में हुई थी घटना
अमरावती/दि.18 – बीते तीन वर्ष पहले गाडगे नगर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले कठोरा नाका स्थित होटल शाल बियर बार में काम करने वाले वेटर को एक युवक ने मामली विवाद के चलते चाकू से वार कर घायल कर दिया था. इस मामले में अदालत के समक्ष एड.विश्वकर्मा व्दारा रखे गए युक्तिवाद के आधार पर अदालत ने आरोपियों को बाइज्जत रिहा कर दिया.
जानकारी के अनुसार बीते तीन साल पहले थर्टी फर्स्ट की रात शाल बियर बार में 3 युवकों ने हंगामा मचाते हुए था. उस समय होटल के वेटर ने उन्हें समझाने की कोशिश की तब शराब की नशे में धूत युवकों ने वेटर को ही गालीगलौच करने लगे. यह देखकर होटल में काम करने वाले सचिन गाडगे व किसनसिंग जाधव हंगामा मचाने वाले युवकों को समझाने के लिए गए. विवाद इतना बढा कि स्वराज मनोज देशमुख व उसके साथियों ने अपने पास का चाकू निकालकर किसनसिंग और सूरज पर कातिलाना हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दफा 307, 4/24 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी स्वराज देशमुख, निषाद अंकुश सवंद व रमेश गाठे पर अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर अदालत में दोषारोप पत्र दर्ज किया. इस मामले में आरोपी स्वराज देशमुख की ओर से एड.अनिल टी.विश्वकर्मा ने दलिलें पेश करते हुए अदालत को अवगत कराया कि स्वराज ने किसी के साथ मारपीट नहीं की. अदालत ने बचाव पक्ष की दलीलें सुनकर आरोपी को बाइज्जत बरी कर दिया. इस मामले में बचाव पक्ष के एड. अनिल विश्वकर्मा ने पैरवी की थी और उनका सहयोग किया एड.अनिरुध्द, एड.एस.लढ्ढा ने.