अमरावतीमहाराष्ट्र

दुर्घटना के बाद फरार आरोपी को वाहन के साथ किया गिरफ्तार

चांदुर बाजार तहसील के रिद्धपुर ग्राम की घटना

* हादसे में हुई थी दो लोगों की मौत
चांदुर बाजार/दि. 7– तिवसा-रिद्धपुर मार्ग पर 9 जनवरी की शाम अज्ञात वाहन ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में दो लोगों की मृत्यु हुई. दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया था. शिरखेड पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को वाहन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
जानकारी के मुताबिक तुलजापुर (गढी) निवासी नंदकिशोर अडवीकार (45) अपने कुछ नातेवाईक को लेकर तेरवी के कार्यक्रम में मोर्शी गए थे. मोर्शी से तुलजापुर आते समय रिद्धपुर-तिवसा मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने ऑटो क्रमांक एमएच-49/एआर/2838 को टक्कर मार दी. जिसमें नंदकिशोर अडवीकार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और ऑटो में सवार प्रवासियों को गंभीर रुप से चोट आई थी. घायलों को तुरंत जिला सामान्य रुग्णालय अमरावती में भर्ती करवाया गया. लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान शकुंतला तांबाटकर (75) की भी मौत हो गई.
शिरखेड पुलिस ने इस फरार अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए चांदुर बाजार से रिद्धपुर, नेरपिंगलाई, मोर्शी सहित करीब 40 सीसीटीवी कैमरे चेक कर संबंधित सभी पुलिस पाटीलों को भी सूचित किया था. आखिर एक मुखबीर से पता चला कि, ऑटो को टक्कर देकर फरार अज्ञात वाहन चालक विचोरी ग्राम का रहनेवाला है. थानेदार सचिन लूले, बीट हवालदार संजय वाघमारे, नीतेश वाघ ने पुलिसीया अंदाज में सिडीआर की मदद से माधवराव टिकले को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने मारोती ऑल्टो कार क्रमांक एमएच-27/आर/3532 जब्त कर अपराध दर्ज कर लिया.

Back to top button