गाडगे नगर पुलिस थाने से भागे आरोपी को रात में दबोचा
हत्या के प्रयास के अपराध में 25 तक थी पुलिस कस्टडी
अमरावती/ दि.25– पानठेला चलाने वाले युवक की हत्या करने के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किये गए दर्शन महल्ले नामक आरोपी को अदालत ने 25 जून तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये थे. गाडगे नगर पुलिस की कस्टडी में रहते समय दर्शन पुलिस के हाथ को झटका मारते हुए भाग गया था. आखिर पुलिस ने फरार होने के कुछ घंटे बाद रात के समय दर्शन को गिरफ्तार कर लिया.
दर्शन विकास महल्ले (19, शिवाजी चौक, नवसारी) यह गाडगे नगर के डिबी स्क्वाड के कक्ष से फरार होने के बाद रात के समय गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. हर्षल चंद्रकांत पोहोकार (20) यह पानठेला चलाता है. उसे चार दिन पूर्व दर्शन समेत उसके 5 से 6 साथियों ने हमला कर हत्या करने का प्रयास किया था. गाडगे नगर पुलिस ने उन सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था. उसके बाद दर्शन समेत एक ऐसे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. न्यायालय ने दोनों को आज 25 जून तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये थे. दोनों को सिटी कोतवाली पुलिस थाने के लॉकअप से निकालकर गाडगे नगर के डिबी कक्ष में बिठाया था. दोनों पर एक पुलिस कर्मचारी नजर रखे हुआ था. बारिश शुरु रहते समय दर्शन ने उस कक्ष से बाहर जाने का प्रयास किया, तब पुलिस कर्मचारी ने उसे पकडकर रखा, मगर ऐसे में पुलिस के हाथ पर दर्शन ने झटका मारा और बारिश का लाभ उठाते हुए फरार हो गया. दिनभर तलाश के बाद पुलिस ने दर्शन को रात के समय गिरफ्तार कर लिया, ऐसी जानकारी दुय्यम पुलिस निरीक्षक ने दी. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.