चांदुर रेलवे/ दि. 14- तहसील के येरड बाजार निवासी आंचल डेहनीकर के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाए व आरोपी के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार करें, ऐसी मांग तेली समाज की ओर से जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बुधवार को की गई.
तलेगांव दशासर पुलिस थाने अंतर्गत येरड बाजार निवासी आंचल डेहनीकर नामक 17 वर्षीय 12 वीं की छात्रा का शव पेड से फांसी लेकर लटका हुआ दिखाई दिया. यवतमाल जिले के बोरगांव मादनी परिसर में आंचल पर अन्याय कर उसकी हत्या की गई. आरोपी अमर राउत के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर फांसी की सजा दें, ऐसी मांग राजेंद्र हजारे, आशुतोष गुल्हाने, संजय हिंगलासपुरे, एड. जयंत ढोले, एड. चारूदत्त गुल्हाने, रविंद्र गुल्हाने, सुधीर डेहनीकर, प्रशांत देशमुख, निलेश डेहनीकर, शैलेश एकोनकार, आनंद शर्मा, अमर बनकर, प्रथमेश मोहकार, अनिता तिखिले, सविता भागवत, जाहन्वी श्रीराव, मुरलीधर गुडवाले, अविनाश जवसंते, दीपक गिरूलकर, सहित अनेक नागरिकों ने की.
* यवतमाल में भी सजा की मांग
विदर्भ तेली समाज महासंघ व भारतीय ओबीसी संगठन यवतमाल के जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आंचल के हत्यारों को फांसी की सजा व मामले की जांच कर आरोपियों के साथियों को गिरफ्तार करने की मांग की. ज्ञापन सौंपते समय विलास काले, ज्ञानेश्वर रायमल, रमेश अगरवाल, उत्तम खंडारे, अरूण सांगले, अजय किन्हीकर, प्रवीण डेहणीकर, शशिकांत मोगरकर, देवराव बरडे,े राजेश गुल्हाने तथा विविध संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
* सांसद तडस ने लिखा पत्र
सांसद रामदास तडस ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बुधवार को पत्र भेजकर आंचल के हत्या की गहराई से जांच कर सभी आरोपियों को कडी सजा दिलाने की मांग की है.