अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रील बनाने वाले युवकों को लूटने वाले आरोपी धरे गये

फ्रेजरपुरा पुलिस की सफल कार्रवाई

* आयफोन, मोबाइल, दुपहिया सहित 2.45 लाख रुपए माल लूटकर किया था पलायन
अमरावती /दि.18- वर्तमान में अज्ञात चोर-लुटेरों ने शहर में रील बनाने वाले युवकों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. इसी बीच अज्ञात लुटेरों ने रील बनाने वाले 2 नाबालिग युवकों को चाकू दिखाकर उनके पास से आईफोन, दोपहिया, मोबाइल सहित कुल 2 लाख 45 हजार का माल लूटकर भाग गये थे. फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले मंगलधाम कॉलोनी की टेकड़ी पर हनुमान मंदिर के पास यह घटना घटित हुई थी. फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को लूटे हुए माल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम गोपाल नगर के न्यू विजय नगर निवासी यश दिनेश भटकर (22), आदर्श नगर निवासी साहिल गणेशराव गव्हाले (19) और हर्षद मनोजराव रामटेके (32) है.
जानकारी के मुताबिक जनार्दनपेठ में रहने वाले दो नाबालिग गुरुवार, 17 अप्रैल को एमएच-27/डीडब्ल्यू-1530 क्रमांक के दोपहिया पर सवार होकर मंगलधाम कॉलोनी में पहाड़ी पर स्थित हनुमान मंदिर में रील बनाने के लिए गए थे. जब दोनों युवक फोटो ले रहे थे तभी बाइक पर सवार अज्ञात लुटेरे अचानक दोनों की तरफ आए. उन्हें देखकर दोनों युवक दोपहिया पर बैठ कर वहां से जाने लगे. परंतु लुटेरों ने दोनों का रास्ता रोककर उनके पास से 1 लाख का आईफोन, 1 लाख 20 हजार की दोपहिया, 10 हजार का रियल मी मोबाइल सहित कुल 2 लाख 30 हजार रुपए का माल चाकू की नोंक पर लूट लिया. लुटेरों के जाने के बाद दोनों नाबालिग युवकों ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लूटेरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी. 24 घंटे के भीतर इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में फ्रेजरपुरा पुलिस को सफलता मिली. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम यश दिनेश भटकर (22), आदर्श नगर निवासी साहिल गणेशराव गव्हाले (19) और हर्षद मनोजराव रामटेके (32) है. इन आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 309 (6), 352, 351 (2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button