अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

2 वर्ष से फरार आरोपी धरा गया

अचलपुर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.11 – ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के आदेश पर अचलपुर शहर में अचलपुर पुलिस थाने द्वारा चलाये गये कोम्बिंग ऑपरेशन में वर्ष 2021 से फरार रहने वाले सतीश पंडितराव भोंडे (21, अब्बासपुरा) को अब्बासपुरा स्थित समाज मंदिर के पास से हिरासत में लिया गया. साथ ही उससे पूछताछ करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम साली, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अतुल नवगिरे, के मार्गदर्शन तथा अचलपुर पुलिस स्टेशन के थानेदार सुरेंद्र बेलखेडे के नेतृत्व में डीबी पथक के पोहेकां पुरुषोत्तम बावनेर व श्रीकांत वाघ तथा पोकां प्यारेलाल जामुनकर व नितिन कलमठे द्वारा की गई.

Back to top button