अमरावतीमहाराष्ट्र

8 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को पकडा

चुनावी मुहाने पर अपराधियों की धरपकड शुरू

अमरावती/दि.24– पिछले 8 वर्षो से फरार आरोपी धम्मपाल शेषराव साखरे (39) जलगांव आर्वी धामनगांव रेल्वे को नागपुर कामठी रोड स्थित अरविंद नगर के उसके निवास से गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि साखरे पर 2015 में दत्तापुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत 341,395 के तहत अपराध दर्ज था. वह तब से ही फरार बताया जाता है.
लोकसभा आदर्श आचार संहिता के लगते ही अमरावती जिले के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के आदेश के अनुसार स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरिक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में अमरावती जिले से फरार/वांडेंट आरोपियों की धडपकड शुरू कर दी गयी है. जिसके चलते स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा ने आरोपियों की खोजबीन शुरु करते हुए धामनगांव रेल्वे तहसील अंतर्गत आने वाले जलगांव आर्वी निवासी विभिन्न धाराओं के आरोपी धम्मपाल शेषराव साखरे (39) को नागपुर कामठी रोड स्थित अरविंद नगर के उसके निवास से गिरफ्तार किया गया है.यह कई दिनों से नागपूर के कामठी रोड पर छिपा हुआ था. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत तथा स्थानीय अपराध शाखा के पीआई किरण वानखडे के मार्गदर्शन में पीएसआई सागर हटवार, मुलचंद भांबुरकर, अमोल देशमुख, चंद्रशेखर खंडारे, मंगेश लकडे, सचीन मसांगे, संजय प्रधान तथा सायबर के सागर धापड, शिवा शिरसाठ ने की.

Related Articles

Back to top button