तिसरी बार भी प्रशासक प्रस्तुत करेंगा जिला परिषद का बजट
25 करोड से अधिक का रह सकता है वित्तीय बजट

अमरावती /दि.15– जिला परिषद चुनाव की तिथि तय न होने से तीन साल से प्रशासक के रुप में सीईओ काम संभाल रहे है. मार्च माह में सभी का ध्यान वित्तीय बजट की तरफ रहता है. पदाधिकारी और सदस्य नहीं है. इस कारण इस बार जिला परिषद के वित्तीय बजट की कमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रशासक के पास रहने वाली है. वित्त व लेखा विभाग में वित्तीय बजट तैयार करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है.
वर्ष 2025-26 यह वित्तीय वर्ष का 25 करोड रुपए के करीब बजट रहने वाला है. आगामी सप्ताह के अंतिम चरण में वित्तीय बजट प्रस्तुत किया जाने वाला है. आगामी सप्ताह के अंतिम चरण में सीईओ संजीता मोहपात्रा बजट प्रस्तुत करने वाली है. सभा में इस बजट की मंजूरी पर मुहर लगाई जाने वाली है. शुरुआत में सीईओ शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास व खेती केंद्रबिंदू मानकर कामकाज करने की प्रशासक की प्राथमिकता है. इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती, ग्रामविकास व अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं को प्राथमिकता देने बाबत आवश्यक सभी प्रावधान की अपेक्षा व्यक्त की जा रही है. इसके अलावा शालेय विद्यार्थियों को दर्जेदार शिक्षा, महिला व छात्राओं को सक्षमीकरण के लिए नये उपक्रम चलाने प्राथमिकता देने की संभावना है. समाजकल्याण विभाग, दिव्यांग कल्याण, महिला व बालकल्याण विभाग की तरफ से विशेष उपक्रम चलाये जात है. इसके लिए भी प्रावधान रहने वाला है.
* सोमवार को विभाग प्रमुखों की बैठक
जिला परिषद के आगामी वित्तीय बजट की पृष्ठभूमि पर वित्त विभाग में धूमधाम शुरु है. इस बजट निमित्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, संजीता मोहपात्रा की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभी विभाग प्रमुखों की सोमवार 17 मार्च को बैठक बुलाई गई है. इस बैठक मेें बजट निमित्त महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा कर महत्व के निर्णय लेने की संभावना है.
* वित्तीय बजट की सभा पर नजर
हर वर्ष मार्च माह में जिला परिषद का बजट प्रस्तुत किया जाता है. इसके लिए विशेष सभा आयोजित की जाती है. लेकिन पिछले तीन साल से चुनाव नहीं हुए है. इस कारण इस बार भी लगातार तीसरे साल सीईओ तथा प्रशासक द्वारा 21 से 22 मार्च के दौरान वित्तीय बजट प्रस्तुत करने की संभावना है.