अमरावती

अभ्यासा अकादमी में प्रवेश प्रक्रिया शुरु

विद्यार्थी प्रवेश के लिए संपर्क करें

* अकादमी संचालक सुरेंद्र पाथरे का आवाहन
अमरावती/ दि.27 – स्थानीय सुरेंद्र पाथरे व सुचिता पाथरे व्दारा संचालित अभ्यासा अकादमी में कक्षा 10 व बेसिक पार्ट-2 अभ्यासक्रम में प्रवेश प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. 1 मई से संपूर्ण विषय नियमित कोचिंग क्लासेस में सुबह 6 से दोपहर 12.15 तक पढाएं जाएंगे. जिसमें अक्तूबर 2022 तक का अभ्यासक्रम पूरा किया जाएगा और तीन विषयों के नोट्स भी संस्था व्दारा दिए जाएंगे. सेमी इंग्लिश व इंग्लिश माध्यम के विद्यार्थियों को भी प्रवेश दिया जाएगा. जिसमें विद्यार्थियों से प्रवेश के लिए संपर्क करने का आवाहन संचालक सुरेंद्र पाथरे व सुचिता पाथरे व्दारा किया गया है.
अकादमी में 15 अनुभवी शिक्षकों व्दारा मार्गदर्शन किया जाता है और विद्यार्थी हसते-खेलते शिक्षा का आनंद लेते है. अकादमी में ई-लनिर्ंग सुविधा उपलब्ध होने के चलते बडे प्रमाण में विद्यार्थियों को इसका लाभ हो रहा है. विद्यार्थियों की शाला के समयानुसार बैचेस में प्रवेश दिया जाएगा. प्रत्येक कक्षा में 30 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा कक्षा 5 से 7, 8 से 9 के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया शुरु है. कक्षा 5 से 9 की सभी बैचेस 1 जून से शुरु होगी. अकादमी में अग्रीम बुकिंग के बगैर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अकादमी में प्रवेश के लिए विद्यार्थी अकादमी के मुख्य कार्यालय नूतन विद्यामंदिर वनिता समाज होटल महफिल के पास उर्दू हाईस्कूल के पीछे कैम्प चौक यहां सुबह 8 से 11 व शाम 5 से 8 कार्यालयीन समय पर संपर्क करे ऐसा आवाहन अकादमी के संचालक सुरेश पाथरे व सुचिता पाथरे ने किया है.

Related Articles

Back to top button