अमरावती

जिले में 2 हजार मतदाताओं की आयु 100 वर्ष से अधिक

12 हजार नये मतदातााओं का भी हुआ पंजीयन

अमरावती/दि.13 – मतदाता सूची पुनर्रिक्षक कार्यक्रम अंतर्गत जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में बडे पैमाने पर नये मतदाताओं का पंजीयन हुआ. जिसके तहत 18 से 19 वर्ष की आयु गुट वाले 11,583 नये मतदाता पंजीकृत हुए है. वहीं मतदाता सूची में 2,164 मतदाता ऐसे भी है, जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है.
बता दें कि, निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनर्रिक्षण का अभियान जिले में चलाया गया. जिसके तहत जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, ऐसे मतदाताओं से भी मतदाता पंजीयन का आवेदन भरवाया गया. इस हेतु कनिष्ठ महाविद्यालयों व महाविद्यालयों में मतदाता पंजीयन शिविर आयोजित किए गए. जिसके चलते नव मतदाताओं का प्रतिशत इस बार बढा है. जिला निर्वाचन विभाग द्बारा दी गई जानकारी मुताबिक जिले में कुल 23 लाख 83 हजार 484 मतदाता है. जिसमें 18 से 19 वर्ष आयु गुट वाले 11,583 मतदाता है. इनमें धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के 1,510, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के 1,512, अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के 1,516, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के 1,125, दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के 1,589, मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के 1,459, अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के 1,550 तथा मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र के 1,322 नव मतदाताओं का समावेश है. इन्हीं युवा मतदाताओं का रुख स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के आगामी चुनाव में बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.
* अमरावती में सर्वाधिक बुजुर्ग मतदाता
100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सर्वाधिक 461 मतदाता अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में है. साथ ही इस मामले मेें बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र दूसरे स्थान पर है. जहां शतायुषी मतदाताओं की संख्या 437 है. इसके अलावा धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र में 225, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र मेें 361, दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में 207, मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में 154, अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में 87 तथा मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र में 232 मतदाता 100 वर्ष की आयु को पार कर चुके है.

* 30 से 39 आयु गुट में सर्वाधिक मतदाता
जिले में कुल 23 लाख 86 हजार 484 मतदाता पंजीकृत है. जिसमें से सर्वाधिक 5 लाख 39 हजार 752 मतदाता 30 से 39 वर्ष आयु गुट से वास्ता रखते है. जिनमें धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के 66,448, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के 75,403, अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के 76,305, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के 60,732, दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के 65,309, मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के 70,012, अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के 62,972 तथा मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र के 62,571 मतदाताओं का समावेश है.

* जिले में आयु गुट निहाय मतदाता संख्या
आयु गुट मतदाता संख्या
18 से 19 11,583
20 से 29 4,16,212
30 से 39 5,39,752
40 से 49 5,10,845
50 से 59 4,15,481
60 से 69 2,59,679
70 से 79 1,46,665
80 से 89 75,479
90 से 99 18,824
100 से अधिक 2,164
कुल 23,83,484

Related Articles

Back to top button