अमरावतीमहाराष्ट्र

एजेंसी करेगी पानी की कर वसूली

नगर परिषद पर 2 करोड का बिजली बिल बकाया

मोर्शी /दि.28– शहर के नागरिकों को ग्रीष्मकाल में पानी की समस्या निर्माण न हो, बकाया बिजली बिल अदा किया जाये और लाखों रुपए ब्याज की रकम जुर्माने के स्वरुप में विद्युत कंपनी को अदा न करना पडे, इसलिए पानी कर वसूली के लिए मोर्शी के नैशनल इंटरप्राइजेस एजेंसी को नगर परिषद में नियुक्त किया है. साथ ही नगर परिषद का दल भी कार्यान्वित रहेगा, ताकि मनुष्य बल की कमी महसूस नहीं होगी और आम नागरिकों के कार्यालयीन काम भी नहीं रुक पाएंगे.
मोर्शी के नल धारकों को वर्तमान स्थिति में करीबन साढे पांच करोड रुपए बकाया है. नागरिक बकाया बिल अदा करने में उत्सुक न रहने से नगर परिषद पर महाराष्ट्र राज्य वितरण कंपनी का बकाया बिजली बिल करीबन 2 करोड रुपए हो गया है. इस कारण लाखों रुपए का ब्याज और जुर्माना नगर परिषद को सहन करना पड रहा है. बकाया धारकों में पानी का बिल अदा करने में उदासिनता दिखाई देती है. नगर परिषद द्वारा ऐसे बकाया धारकों के नल कनेक्शन बंद किये जा रहे है. वसूली सख्ती की होने, बकाया धारकों पर बचत निर्माण करने के लिए नगर परिषद के मुख्याधिकारी, कार्यालय अधीक्षक अमोल ढोले, जलापूर्ति विभाग प्रमुख भूषण पावडे, दल प्रमुख संगीता मनवर और मिनल तट्टे रात-दिन प्रयास कर रहे है. साथ ही अब नगर परिषद को वसूली एजेंसी का सहयोग मिलने से बकाया धारकों द्वारा समय पर पानी पट्टी बिल अदा नहीं किया गया, तो उन पर नगर परिषद, नगरपंचायत औद्योगिक नगरी अधिनियम 1965 की धारा 149 व 152 के तहत नोटिस देकर नल कनेक्शन सील कर जब्ती कार्रवाई की जाएगी. वसूली एजेंसी के साथ रहने से वसूली में गति आएगी और विद्युत वितरण कंपनी को बिजली का बिल समय पर अदा कर ग्रीष्मकाल की जलकिल्लत की परेशानी नहीं होगी, ऐसा माना जा रहा है. इसलिए मोर्शी के नागरिकों को पानी का बिल अदा कर नगर परिषद मोर्शी कार्यालय को सहयोग करने का आवाहन मुख्याधिकारी ने किया है.

Back to top button