बौखलाई युवती ने रखा पुलिस शिकायत करने का स्टेटस
सिरफिरे युवक ने स्टेटस को दिया अश्लील शिर्षक
* अकोला के युवक पर राजापेठ थाने में मामला दर्ज
* एकतरफा प्यार के चलते ऑनलाईन पीछा
अमरावती/दि. 2 – पुरानी पहचान के चलते अकोला के एक सिरफिरे युवक ने एकतरफा प्यार के चलते ऑनलाईन पीछा कर लगातार उसे परेशान किया. संतप्त हुई युवती ने पुलिस में शिकायत करने का स्टेटस वॉटस्ऍप पर रखा. लेकिन सिरफिरे युवक ने इस स्टेटस का स्क्रीनशॉट निकालकर उसे अश्लील शिर्षक देकर उसी युवती को वह मैसेज भेजा. राजापेठ पुलिस ने शिकायत के आधार पर संबंधित युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी युवक का नाम रुपेश वखारकर बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता युवती राजापेठ थाना क्षेत्र में रहती है. आरोपी रुपेश को वह वर्ष 2014 से पहचानती है. युवती पोस्ट ग्रेज्यूएट है. वह वर्तमान में स्पर्धा परीक्षा की तैयार कर रही है. ऐसे में 17 जुलाई 2023 को रुपेश ने युवती को फेसबुक पर फ्रेन्डस् रिक्वेस्ट भेजी. वह परिचित रहने से युवती ने उसे एक्सेप्ट कर लिया. चैटिंग, मोबाइल नंबर का लेन-देने होने के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरु हो गई. ऐसे में रुपेश ने कुछ दिन पूर्व युवती को वॉटस्ऍप पर सीधा प्रपोज का मैसेज भेजा. युवती ने इंकार कर उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. फिर भी उसने दूसरे नंबर से युवती को ऑनलाइन अश्लील व धमकी के मैसेज भेजना शुरु रखा. रुपेश की इस परेशानी के कारण युवती को पढाई करते न आने से उसने पुलिस में शिकायत करने का स्टेटस वॉटस्ऍप पर रखा. तब रुपेश ने उस स्टेटस का स्क्रीनशॉट निकालकर उस पर अश्लील शिर्षक देकर वापस छात्रा को भेजा. साथ ही फेसबुक पर उसके वॉल पर जाकर उसे ही टैग और शेअर भी किया. इन हरकतो से परेशान होकर संबंधित युवती ने राजापेठ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने रुपेश वखारकर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.