अमरावतीमहाराष्ट्र

रायगड पर आंदोलन रहा सफल, 22 में से 19 मांगे मंजूर

बच्चू कडू ने शेष 3 मांगों के लिए आंदोलन जारी रखने की बात कही

अमरावती /दि.8– प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बच्चू कडू द्वारा रायगड किले पर दिव्यांगों हेतु किये गये अन्य अन्नत्याग आंदोलन के परिणाम स्वरुप कल 7 अप्रैल को मुंबई के सह्याद्री अतिथि गृह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अध्यक्षता के तहत बैठक ली गई. जिसमें पूर्व मंत्री बच्चू कडू द्वारा उठाई गई 22 मांगे में से 19 मांगों को मंंजूर किया गया. जिसे रायगड पर पूर्व मंत्री बच्चू कडू द्वारा किये गये आंदोलन की सफलता माना जा सकता है. वहीं इस समय पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने स्पष्ट किया कि, शेष 3 मांगों के लिए वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे. इन 3 मांगों में किसान कर्जमाफी सहित बुआई से कटाई तक एमआरईजीएस मार्फत संरक्षण तथा 6 माह के मानधन की मांग की समावेश है.
बता दें कि, पूर्व मंत्री बच्चू कडू के नेतृत्व में दिव्यांगों व किसानों की मांगों को लेकर रायगड किले की तलहटी में व्यापक स्तर पर आंदोलन किया गया था. जिसकी दखल लेते हुए खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व मंत्री बच्चू कडू को आश्वासन दिया था कि, वे इन मांगों पर चर्चा एवं विचार विमर्श करने हेतु मंत्रालय में बैठक बुलाएंगे. जिसके बाद पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने अपना आंदोलन पीछे लिया था. साथ ही मुख्यमंत्री देवेंंद्र फडणवीस ने गत रोज दिव्यांग मंत्रालय में सभी संबंधित महकमों के उच्चस्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलाई. जिसमें पूर्व मंत्री बच्चू कडू द्वारा उठाई गई 22 मांगों में से 19 मांगों को तुरंत स्वीकार करने का निर्णय लिया गया. जिसके लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व राज्य सरकार के प्रति आभार ज्ञापित करने के साथ ही पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने कहा कि, शेष 3 मांगों के लिए वे अपनी भूमिका पर कायम है तथा इन तीनों मांगों के लिए आंदोलन बदस्तुर जारी रहेगा.

* यह मांगे हुई है मंजूर
– 2016 की धारा 88 के अनुसार बजट की 5 फीसद रकम दिव्यांगों पर खर्च करना अपेक्षित है. इसकी पडताल करते हुए रिपोर्ट पेश की जाएगी.
– स्थानीय स्वायत्त संस्था दिव्यांग हेतु आरक्षित 5 फीसद निधि खर्च नहीं करती. ऐसे में इस निधि को लेखा परीक्षण में लिया जाएगा.
– दिव्यांग बचत गट व सहकारी संस्थाओं हेतु विशेष योजना चलाई जाएगी.
– दिव्यांग साहित्य वितरण करते समय रोजगारयुक्त व रोगमुक्त साहित्य वितरीत किया जाएगा.
– दिव्यांग, रोजगार, उद्योग व स्टॉल हेतु स्वतंत्र नीति अपनाई जाएगी.
– आशा वर्कर, अंगणवाडी सहायिका, कोतवाल व पुलिस पाटिल, की भर्ती में दिव्यांगों को 10 अंक अतिरिक्त दिये जाएंगे.
– दिव्यांग विद्यापीठ की बजाय प्रत्येक विद्यापीठ में दिव्यांगों की शिक्षा हेतु संशोधन केंद्र स्थापित किये जाएंगे.
– इसके साथ ही अन्य कई मांगों को गत रोज हुई बैठक में मंजूर किया गया.

* दिव्यांग मानधन हेतु 6 माह की मुदत
दिव्यांग मानधन हेतु 6 माह की मुदत की मांग उठाते हुए विधायक बच्चू कडू द्वारा कहा गया कि, फल बागान हेतु बुआई से कटाई तक किसानों के लिए स्वतंत्र योजना को कैसे अमल में लाया जा सकता है. इस हेतु डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ को निर्देष दिया गया है. परंतु किसान कर्जमाफी हेतु इंकार किया गया है. जिसके चलते कर्जमाफी सहित दिव्यांगों के मानधन को 6 हजार रुपए करने हेतु पूरे महाराष्ट्र में आंदोलन किया जाएगा. पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने 22 में से 19 मांगों को पूरा किये जाने के चलते सीएम फडणवीस के प्रति आभार ज्ञापित करने के साथ ही कहा कि, शेष तीन मांगों के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा.

Back to top button