अमरावती

आदिवासी कोली महादेव जमात का आंदोलन बदस्तूर जारी

विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने विविध मांगो को लेकर चल रहा प्रदर्शन

अमरावती /दि. 11– आदिवासी कोली महादेव जमात विकास संघ की तरफ से विविध मांगो को लेकर पिछले चार दिनों से विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने आंदोलन चल रहा है. यह आंदोलन आज भी बदस्तूर जारी है.

आदिवासी कोली महादेव जमात विकास संघ और वर्‍हाड बेरार कोली महादेव आदिवासी सेवा संस्था द्वारा जाति और जनजाति सुधार कानून (108) 1976 का कानून करने लिए इस्तेमाल किए गए 1950 के पूर्व के सबूत ध्यान में लेकर अमरावती विभाग के कोली महादेव जमात को जाति प्रमाणपत्र संबंधित उपविभागीय अधिकारी के जरिए तत्काल देने, जाति जांच समिति द्वारा अमरावती विभाग के कोली महादेव जनजाति को वैधता प्रमाणपत्र देने, विनिमय 2003 के तहत नियम 4(1) के लिए मांगे गए सबूत के लिए 1950 के पूर्व का कोई पंजीयन वाले कोतवाल बुक नकल को सबूत के रुप में इस्तेमाल करें आदि सहित विविध मांगो को लेकर यह आंदोलन जारी है. अनशन पर बैठनेवालो में अध्यक्ष राजेंद्र जुवार, गजानन चुनकीकर व अन्यो का समावेश है.

Related Articles

Back to top button