प्रत्येक नागरिक को न्याय दिलाने का उद्देश्य – खोडके
रुख्मिनी नगर-विजय कॉलोनी में आशीर्वाद पदयात्रा में महायुतिय की उम्मीदवार सुलभा खोडके का अमरावती शहर का समसमान
* विकास का संकल्प
* श्याम नगर-नारायण नगर-वनराई परिसर में जोरदार पदयात्रा
अमरावती /दि. 15- मतदान प्रक्रिया लोकशाही व्यवस्था की आधारशिला है. अपने समाज, देश को योग्य आकार देने प्रत्येक नागरिक का मतदान आवश्यक है. एक-एक व्यक्ति के वोट को लोकशाही में अहमियत है. प्रत्येक सरकार की स्थापना में प्रत्येक वोट का अतुलनीय योगदान रहने का प्रतिपादन अमरावती सीट से महायुति उम्मीदवार सुलभा संजय खोडके ने किया. वे रुख्मिनी नगर, विजय कालोनी में आशीर्वाद पदयात्रा दौरान लोगों को संबोधित कर रही थी.
सुलभा खोडके ने कहा कि, निर्वाचन क्षेत्र का सर्वांगिण विकास उनका मकसद है. अमरावती के प्रत्येक नागरिक का समाधान होने तक शासन-प्रशासन के पास फालोअप कर उन्हें न्याय दिलाने सतत प्रयत्नशील होने की बात भी सुलभा खोडके ने कही. उन्होंने कहा कि, मूलभूत सुविधाओं को बढाने पर उनका लक्ष्य केंद्रित है. उन्होंने अपने समाज और क्षेत्र का भविष्य निश्चित करने की शक्ति मतदान में निहित होने की बात कही. सुलभा खोडके ने परिवार के प्रत्येक के मतदान की पुष्टि करने का आवाहन भी किया. रोजगार निर्मिती के लिए विकास प्रकल्प, निवेश, सडक विकास पर फंड खर्च करने का दावा कर सुलभा खोडके ने कहा कि, दीर्घकाल के लिए इन कामों की सहायता होगी. शहर की अर्थ व्यवस्था सुदृढ होने का दावा उन्होंने किया. साथ ही सुलभा खोडके ने 20 नवंबर को घडी निशानी का 4 नंबर का बटन दबाकर मतदान कर जनसेवा का अवसर देने की अपिल की.
वनराई परिसर और नारायण नगर के लोगों को उन्होंने आवाहन किया कि, सर्वसामान्य लोगों के लिए स्वास्थ सेवा, शिक्षा जैसी प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर उनका जोर रहने से उन्हें ही मतदान करने की अपिल उन्होंने की. खोडके ने कहा कि, वे अपनी आलोचना से नहीं डरती बल्कि लोकतंत्र में आलोचना जीवनरेखा समान है. वे विधायक और विकास कार्यो की पूर्ति के साथ संयम से अपना काम करती रही है. खोडके ने जनता, शासन, प्रशासन के बीच समन्वय रखकर अमरावती शहर की कायापलट हेतु करोडों रुपए की निधि मंजूर करवाई है. जिससे विकासकार्यो को गति प्राप्त हुई है.
खोडके ने कहा कि, उनकी आशीर्वाद पदयात्रा में वास्तू विशारद, डॉक्टर्स, इंजिनिअर्स, सनदी लेखापाल, पर्यावरण-निसर्ग प्रेमी, उद्योजक, गृहिणी, विकसक, वकील, कास्तकार, आदि सहित विविध क्षेत्र के मान्यवरों का सहभाग दिनोंदिन बढ रहा है. विविध कल्याणकारी योजनाओं से गरीब, किसान, महिलाओं हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाए है. सरकार का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति का जीवनमान बेहतर करना है. आशीर्वाद पदयात्रा में वरिष्ठ नागरिक, माताएं-बहने, युवक-युवती बडी संख्या में सहभागी हुए. उसी प्रकार घडी निशानी के पक्ष में जोरदार नारे भी पूरे परिसर को गुंजायमान कर गए. घडी वही, समय नया का नारा अभिनव लगा. इसका भी उत्स्फूर्त स्वागत हुआ.
लोगों ने सुलभा खोडके का फुलमालाओं और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया. सभी स्तर के लोगों ने आशीर्वाद यात्रा में सहभाग लेकर सकारात्मक प्रतिसाद दिया. यह पदयात्रा नारायण नगर, रुख्मिनी नगर, विजय कॉलोनी, राजेंद्र कॉलोनी, श्याम नगर, वनराई परिसर, नारायण नगर बगीचा परिसर में वरिष्ठ नागरिक, महिला भगिनी सहित माताएं-बहनें और युवा एवं महायुति के सभी पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.