वलगांव के सिकची रिसोर्ट में सर्वधर्मीय भाईदूज पर्व मनाया
प्रकाश साबले मित्र परिवार व प्रेमकिशोर सिकची चैरि.ट्रस्ट का सर्वधर्मीय सफल आयोजन
* रसायनशास्त्रज्ञ (ऑस्ट्रेलिया) की पवित्रा गडलिंगे की रही प्रमुख उपस्थिती
अमरावती/दि.3– आशा वर्कर, उमेद, सीआरपी कार्यकर्ता व गांव-गांव में भजन व्दारा जनजागृती करने वाली भजनमंडली की महिलाओं का प्रकाश साबले मित्र परिवार की ओर से भाईदूज कार्यक्रम का आयोजन 30 नवंबर को वलगांव स्थिती सिकची रिसोर्ट में किया गया.
कार्यक्रम की प्रमुख अतिथी के रुप में आस्ट्रेलिया से आयी रसायन शास्त्रज्ञ पवित्रा गडलिंगे, संगीता ठाकरे, क्षिप्रा मानकर, प्रा.ज्योती यावलीकर, कविता विधले, सविता बोबडे, सरपंचा अर्चना तायडे, सरपंचा माला मोहोरे, सरपंचा कांता वाहने, सरपंचा नूतन काले, सरपंचा ज्योस्तना मोहोड, सरपंचा कल्पना वाकोडे, पूर्व सरपंचा वनिता लोखंडे आदि महिला प्रतिनिधी उपस्थित थी. इसी तरह विशेष उपस्थिती के दौरान पर रामदास सदार, भाई मुकेश सिंगजी, रघुनाथराव ठाकरे, भन्ते राजरतन, हाफिज अब्दुल रहीम व फादर जोस आदि विविध धर्म धर्मगुरु भी उपस्थित रहते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया. कार्यक्रम में संत गाडगेबाबा अध्यासन प्रमुख डॉ.दिलीप काले, सिकची रिसॉर्ट व्यवस्थापक सचिन मालकर, गजाननराव कडू भी इस समय प्रमुखता से उपस्थित थे.
इस भाईदूज कार्यक्रम में 400 महिलाओं बहनों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई. कार्यक्रम में संगीता ठाकरे, कविता विधले, प्रा.ज्योती यावलीकर ने इस समय अपने मनोगत व्यक्त किया.इस भाईदूज कार्यक्रम में 400 महिलाओं बहनों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई. कार्यक्रम में संगीता ठाकरे, कविता विधले, प्रा.ज्योती यावलीकर ने इस समय अपने मनोगत व्यक्त किया. सभी लाडली बहनों का सामूहिक औक्षवादन कर भाईदूज मनाया गया. मान्यवरों के हाथओं भजन मंडली की महिला बहनों को भजन दिंडी की पीली लंग की लकडी की छडी का ड्रेसकोड प्रदान किया गया. इसी तरह आशा वर्कर व सीआरपी को पितल की फूलदान भाईदूज के अवसर पर भेंट स्वरूप प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन सीमा पाखरे व आभार प्रदर्शन श्वेता उलहे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राहुल तायडे, शशिकांत बोंडे, सुनील भगत, निलेश उभाड, अनुल्ला खान, विश्वंभर मार्के, ज्ञानेश्वर काले, गोपाल महल्ले, राजुभाऊ सनके, अमित कुचे, सुनील सावले, किरण महल्ले, सचिन महल्ले, अनिकेत जावरकर, योगेश बोबडे, अमोल तायडे, संजय चोपडे, सतीश, अक्षय साबले तुले, वेदांत महल्ले, सौरभ कोहलेे, गौरव पंडित आदि ने परिश्रम किया.