अमरावती

तहसीलदार और पुलिस प्रशासन उतरे रास्ते पर

लॉकडाउन का नियमों का पालन करने के लिए व्यवसायियों का विरोध

नांदगांव खंडेश्वर/प्रतिनिधि दि.६– पूरा देश में कोरोना इस भयानक बीमारी के मरीजों की सबसे अधिक संख्या महाराष्ट्र में दिखाई दे रही है. इस संबंध में राज्य सरकार ने छोटे उद्योग धंधे ६ अप्रैल से ३० अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लेकर अमरावती जिले के जिलाधिकारी ने इस संबंध में कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए है. जिसके कारण नांदगांव खंडेश्वर पुलिस प्रशासन व राजस्व अधिकारी रास्ते पर उतरे. उस पर फुटपाथ व्यवसायियों ने भी इस संबंध में विरोध दर्शाया है. जिसमें उन्होने कहा है कि गुटखा बिक्री करनेवाले तथा शराब खुले आम शुरू है उस संबंध में संबंधित विभाग क्यों ध्यान नहीं देते. परंतु जो छोटे व्यवसाय करनेवाले अपना जीवयापन इसी भरोसे पर करते है. लेकिन राज्य सरकार ने लॉकडाउन के इस कडे निर्णय से उनका परिवार कैसे चलेगा. इस निर्णय संबंध में आज दिनांक ६ अप्रैल को दोपहर १ बजे बड़ी संख्या में व्यवसायी धारको ने विरोध दर्शाया है. इसमें पुलिस प्रशासन तहसीलदार आज रास्ते पर उतरे.

Back to top button