अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सोमवार को तय होगा अलायन्स का शेडयूल

दिल्ली में मासिक बैठक

* मामला बेलोरा से उडानों का
अमरावती/ दि. 22 – करोडों रूपए खर्च से बनकर तैयार बेलोरा विमानतल को डीजीसीए का प्रमाणपत्र मिलने के पश्चात अब अमरावती के लोेग यहां से उडान भरने के लिए उतावले हैं. ऐसे में सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि सोमवार को दिल्ली में अलायन्स एयर अधिकारियों की मासिक बैठक में अमरावती से फ्लाइट का शेडयूल तय हो सकता है.
अधिकारियों को पत्र का इंतजार
विमानतल प्राधिकरण द्बारा अलायन्स एयर से पत्राचार किया गया. जिसका अभी एयर लाइन ने उत्तर नहीं दिया है. सूत्रों ने बताया कि परसों सोमवार की बैठक में अमरावती की उडानों की समय सारणी तय हो सकती है. यह एयरलाइन अमरावती से सप्ताह में तीन दिन मुंबई जाना आना करेगी. एटीआर -72 विमानों की आवाजाही तय होनी है.
अमरावती उत्सुक
संपूर्ण अमरावती उडान के लिए अति उत्सुक दिखाई दे रही है. लोगों ने अलायन्स एयर के वेबसाइट पर बार- बार भेंट दी है. उसी प्रकार ग्राहक सेवा पर भी बात की गई. उन्हें बताया गया कि अभी अमरावती से एयर लाइन की किसी उडान का नियोजन नहीं किया गया है. जैसे ही तय होगा वेबसाइट और अन्य मीडिया पर आ जायेगा. अमरावती में पहली फ्लाइट को लेकर अपार कौतूहल से लगता है कि वह उडान टिकट जारी होते ही मिनटों में हाउस फुल हो जायेगी.

 

Back to top button