विदर्भ में आघाडी का जलवा, महायुति को किया चित
मंत्री मुनगंटीवार, राजू पारवे, राजश्री पाटिल, सुनील मेंढे पीछे
* यवतमाल में ठाकरे गुट ने दिया शिंदे गट को झटका
* केवल गडकरी, धोत्रे और जाधव ने रखी लाज
अमरावती /दि. 4- विदर्भ में 10 लोकसभा क्षेत्रों के रुझान में महाविकास आघाडी ने महायुति को तगडा झटका देते हुए 7 सीटो पर बढत बनाकर पुन: दुर्ग साबित किया है. महायुति के प्रत्याशियों को मात्र नागपुर, बुलढाणा और अकोला में बढत हासिल थी. बुलढाणा में महायुति के प्रतापराव जाधव ने 30 हजार वोटो की लीड प्राप्त की थी. अकोला में भाजपा के ही अनूप धोत्रे 20466 वोटो से आगे चल रहे थे. वहां वंचित बहुजन आघाडी के प्रकाश आंबेडकर तीसरे नंबर पर खिसक गए. कांग्रेस डॉ. अभय पाटिल ने जोरदार टक्कर दी. इस सीट पर अनूप धोत्रे के पिता संजय धोत्रे लगातार चार चुनाव में विजयी रहे है. जिससे पिता के बाद पुत्र के सांसद बनने का यह विदर्भ का और राज्य का दुर्लभ चित्र होगा.
नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पार्टी का गढ कायम रखते हुए 1 लाख 18 हजार वोटो की लीड प्राप्त कर ली थी. उनके विजयी होने की अधिकृत घोषणा बाकी रहने की बात सभी लोग कर रहे है. गडकरी नागपुर से जीत की तिकडी लगाने जा रहे हैं. गत दो चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के पहले विलास मुत्तेमवार और बाद में नाना पटोले को हराया था.
रामटेक में फिर उलटफेर हुआ है. ऐन समय पर कांग्रेस छोड शिवसेना में शामिल हुए विधायक राजू पारवे का सांसद बनने का सपना चकनाचूर होने जा रहा है. कांग्रेस के श्याम बर्वे ने समाचार लिखे जाने तक पारवे पर 50 हजार वोटो की अजेय बढत प्राप्त कर ली है. यहां शिवसेना के कृपाल तुमाने मौजूदा सांसद थे. उनका टिकट काटकर ऐन चुनाव से पहले पार्टी में आए पारवे को उम्मीदवार बनाया गया था.
चंद्रपुर में सर्वाधिक चौकानेवाला नतीजा आया है. राज्य सरकार के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर के हाथो करारी शिकस्त मिलती दिखाई दे रही है. धानोरकर ने समाचार लिखे जाने तक 2 लाख 4 हजार की अजेय बढत ले ली थी. यहां भी महायुति के विरुद्ध नतीजा गया है.
बगल के गढचिरोली-चिमूर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के नामदेव किरसान ने भाजपा के अशोक नेते पर 1 लाख 15 हजार वोटो की लीड प्राप्त कर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली. नेते सतत दो बार यहां से विजयी रहे थे. भाजपा ने तीसरी बार उन्हें ही उम्मीदवार बनाया था.
भंडारा-गोंदिया में भी सुनील मेंढे 8859 वोटो से पीछे चल रहे थे. यहां आघाडी के कांग्रेस उम्मीदवार प्रशांत पडोले ने बढत बनाई है. अंतिम समाचार लिखे जाने तक पडोले की बढत 10177 वोटो तक हो गई थी.
यवतमाल-वाशिम लोकसभा क्षेत्र में आखिरकार उलटफेर हो गया. यहां 5 बार की सांसद भावना गवली का पत्ता काटना महायुति को भारी पडा. महाविकास आघाडी के ठाकरे गट के उम्मीदवार संजय देशमुख ने 3 लाख 7 हजार से अधिक वोट प्राप्त कर शिवसेना शिंदे गट की राजश्री हेमंत पाटिल को करीब 64870 वोटो से शिकस्त दे दी. समाचार लिखे जाने तक नतीजे की अधिकृत घोषणा शेष थी.
वर्धा में राकांपा शरद पवार गट के अमर काले ने 37586 वोटो की लीड प्राप्त कर ली थी. यहां भाजपा के रामदास तडस पीछे चल रहे है. उनका तिकडी लगाने का मनसूबा धरा रह गया.
बुलढाणा लोकसभा क्षेत्र
उम्मीदवार पक्ष प्राप्त वोट
जाधव प्रतापराव शिवसेना 348238
नरेंद्र दगडू खेडेकर शिवसेना उबाठा 318862
रविकांत तुपकर अपक्ष 248977
वसंतराव मगर वंचित आघाडी 98092
अकोला लोकसभा क्षेत्र
उम्मीदवार पक्ष प्राप्त वोट
अनूप संजय धोत्रे भाजपा 409500
अभय पाटिल कांग्रेस 380422
प्रकाश आंबेडकर वंचित आघाडी 244709
अमरावती लोकसभा क्षेत्र
उम्मीदवार पक्ष प्राप्त वोट
नवनीत रवि राणा भाजपा 369870
बलवंत वानखडे कांग्रेस 385788
दिनेश बूब प्रहार 57069
आनंदराज आंबेडकर रिपब्लिकन सेना 10792
यवतमाल-वाशिम लोकसभा क्षेत्र
उम्मीदवार पक्ष प्राप्त वोट
संजय देशमुख शिवसेना उबाठा 476894
राजश्री पाटिल शिवसेना 407327
हरीसिंह राठोड बसपा 14045
अनिल राठोड समनक जनता 45333