अमरावतीमुख्य समाचार

पालकमंत्री ठाकुर की महत्वाकांक्षी पहल, मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का प्रस्ताव भेजा

नांदगांव पेठ के पास मांगी गई है 19 हेक्टेयर जमीन

* सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का मामला एक कदम आगे बढा
* तहसीलदार कार्यालय से नांदगांव ग्रापं को भेजा गया पत्र
* 100 विद्यार्थियोें की प्रवेश क्षमतावाला कॉलेज व 430 बेडवाला अस्पताल बनेगा
अमरावती/दि.6– विगत लंबे समय से अमरावती जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के निर्माण का मसला चर्चा में रहने के साथ ही प्रलंबित भी पडा हुआ है. वहीं अब इस मामले में राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा अमरावती की जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने एक महत्वाकांक्षी पहल करते हुए मंत्रालय स्तर से जिला प्रशासन को सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए जमीन उपलब्ध कराने के संदर्भ में पत्र लिखा है. पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा विगत 16 दिसंबर को जारी किये गये पत्र के आधार पर जिला प्रशासन में गतिविधियां तेज हो गई और अमरावती शहर के आसपास सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए उपयुक्त जमीन खोजने का काम शुरू हुआ. इसके तहत अमरावती तहसीलदार कार्यालय द्वारा विगत 21 दिसंबर को नांदगांव पेठ ग्राम पंचायत (भाग-2) के ग्राम सचिव के नाम एक पत्र जारी करते हुए मौजे नांदगांव पेठ में उपलब्ध जमीन में से करीब 19 हेक्टेयर जमीन सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए दिये जाने की मांग की गई है. यदि नांदगांव पेठ ग्राम पंचायत द्वारा इस मांग को स्वीकार कर लिया जाता है, तो बहुत जल्द नांदगांव पेठ में अमरावती जिले का सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल साकार होता दिखाई देगा.
इस संदर्भ में बेहद विश्वसनीय सूत्रों के जरिये मिली जानकारी के मुताबिक पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने अमरावती के जिलाधीश एवं उपजिलाधीश (राजस्व) को भेजे गये पत्र में अमरावती जिला व तहसील अंतर्गत मौजे नांदगांव पेठ (भाग-2) के गट क्रमांक 381 की 14 हे. 70 आर में से गट क्रमांक 382 से लगी हुई 2 हे. आर, गट क्रमांक 383 की 13 हे. 88 आर में से गट क्रमांक 382 को लगी हुई 3 हे. आर जमीन सहित गट क्रमांक 382 की संपूर्ण 13 हे. 53 आर जमीन 100 विद्यार्थी प्रवेश क्षमतावाले नये सरकारी मेडिकल कॉलेज व इससे संलग्नित 430 बेड की क्षमतावाले अस्पताल के लिए उपलब्ध कराने की मांग की है. जिसके आधार पर जिला राजस्व प्रशासन के निर्देश पर अमरावती के तहसीलदार कार्यालय द्वारा नांदगांव पेठ ग्राम पंचायत के सचिव को तुरंत ही पत्र जारी कर इस संदर्भ में ग्राम पंचायत का प्रस्ताव पेश करने हेतु कहा गया, ताकि सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए जमीन उपलब्ध कराने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सके. ऐसे में यदि नांदगांव पेठ ग्राम पंचायत द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही हरी झंडी दिखा दी जाती है, तो जल्द ही अमरावती से महज 10 किमी की दूरी पर स्थित नांदगांव पेठ में सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का काम शुरू होता दिखाई देगा.

Related Articles

Back to top button