खाताधारक को बगैर सूचित किए बैंक से कट रही राशि
जनता अधिकार संगठन ने की राशि ट्रांसफर करने की मांग
अमरावती/दि.2 – खाताधारक को सूचित किए बगैर ही उनके अकाउंट से बैंक द्बारा राशि की कटौती की गई. कटौती की गई राशि वापस खाताधारक के अकाउंट में ट्रांसफर की जाए ऐसी मांग जनता अधिकार संगठना के डॉ. फिरोज खान, अब्दुल सईद, शेख अजगर, मो. ऐजाज तथा शाहिद खान ने की है. उनका कहना है कि वलगांव रोड स्थित सेंट्रल बैंक द्बारा बगैर सूचना दिए खाताधारकों के खातो में से कटौती की शिकायते मिल रही है.
हबीब नगर के रहनेवाले एसबीआय खाताधारक अ. सईद अ. रशीद का वलगांव रोड स्थित सेंट्रल बैंक में खाता है. बैंक द्बारा अ. सईद को फोन पर कहा गया कि आप अच्छे खाताधारक है इसलिए हम आपकों सिंपली सेव कार्ड दे रहे है. जिसमें अ. सईद को बैेंक में बुलाकर कार्ड दिया गया. उस समय बैंक के ऐंजट ने यह नहीं बताया था कि आपके अकाउंट से 3087 की रकम काटी जाएगी. इस तरह से बैंक द्बारा राशि काटने पर जनता अधिकारी संगठना वापस राशि ट्रांसफर करने की मांग की गई.