शालेय पोषण आहार की रकम पालको के ही खाते में जमा होगी-उदय शिंदे
महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति की मांग मान्य की गई
-
ग्रामीण क्षेत्र के पालको की समस्या हल हुई
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ -शालेय पोषण आहार योजना अंतर्गत ग्रीष्मकाल की छुट्टी के समय विद्यार्थियों को दी जानेवाली लाभ की रकम डीबीटी द्वारा विद्यार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरण करने के लिए १०० प्रतिशत विद्यार्थियों के आधारकार्ड लिंक करके बैंक खाते खोलने के संदर्भ में शिक्षा संचालक ने २५ जून २०२१ के पत्रानुसार सूचना दी थी. किंतु कोविड-१९ की गंभीर स्थिति व बढते प्रभाव को देखकर शाला बंद परंतु शिक्षा शुरू है. ऐसे में विद्यार्थियों के बैंक खाते आधार लिंक करके निकालना जोखिम भरा कार्य रहेगा.
ग्रामीण क्षेत्र के तथा बस्ती से विद्यार्थियों को बैंक में ले जाकर पालको को संभव नहीं होता. फिलहाल खेत का काम चालू होने से ग्रामीण क्षेत्र के अनेक पालक इस खेत पर आधारित है तथा मजदूरी करने से दिए गये समय में खाते खोलना उनके लिए संभव नहीं था. जिसके कारण डीबीटी पर लाभ प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों के पालको के खाते उपयोग में लाए. ऐसी मांग मान्य की गई. शालेय शिक्षा व क्रीडा विभाग महाराष्ट्र द्वारा दिनांक ९ जुलाई व १४ जुलाई के शासन निर्णय द्वारा अब आधारित विद्यार्थियों के बैंक खाते न होने पर उनके पालको के बैक खाते में रकम जमा करने की अनुमति दी गई है. ऐसी जानकारी प्रस्तुत करने के आदेश दिए गये है. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के पालको की बड़ी समस्या हल हो गई है तथा राज्य के मुख्याध्यापक तथा शिक्षको ने संतोष व्यक्त किया है.