अमरावतीमहाराष्ट्र

लाभार्थियों को श्रावण बाल योजना की राशि वितरित की जाए

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दिए आदेश

अमरावती/दि. 5-संजय गांधी निराधार व श्रावण बाल योजना के लाभार्थियोें को केंद्रीय निधि का इंतजार करना पडता है. लाभार्थियों को हो रही परेशानी को देखते हुए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने निर्देश दिया कि राज्य को तुरंत धनराशि वितरित करनी चाहिए. पवार ने विविध विभागों की समीक्षा करते दौरान उक्त बात कही. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके, विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल, विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता महापात्रा, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर उपस्थित थे. मनरेगा और अन्य योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार के हिस्से की धनराशि का इंतजार कर रहे है. हालाँकि इससे लाभार्थिंयोे को लाभ मिलने में देरी हो रही है, इसलिए, केन्द्रीय धनराशि की प्रतीक्षा किए बिना लाभार्थियो के बँक खातों में लाभ जमा किया जाना चाहिए. यदि डीबीटी में कोई समस्या आ रही है, तो तुरंत अपना आधार लिंक करवाना चाहिए. निधि वितरण की अंतिम तिथि 3 मार्च थी, इसलिए, धनराशि तुरंत वितरित की जानी चाहिए, ऐसा डिप्टी सीएम पवार ने कहा. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सस्ते खाद्यान्न योजना के पात्र लाभार्थियों की पहचान की जाए तथा उन्हेें अंत्योदय का लाभ दिलाया जाए. तथा खाद्यान वितरण किरते समय मेलघाट क्षेत्र के आदिवासियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. जिला योजना के माध्यम से पुलिस को धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है, तथा पुलिस को आवश्यक वाहन एवं अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले 100 दिन की कार्ययोजना में भी अच्छा काम हो रहा है, इसे निरन्तर बनाए रखा जाना चाहिए, यह सुनिश्चित करने पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि, यह अच्छी तरह से काम करे. पवार ने कहा कि जिला योजना के माध्यम से किए जाने वाले कार्यो को समय पर स्वीकृत किया जाए. साथ ही, इन कार्यों को दिसंबर के अंत तक पूरा करने की योजना बनाई जानी चाहिए. पवार ने अमरावती हवाई अड्डे के रन-वे का विस्तार करने तथा इस स्थान पर रात्रिकालीन लैेंडिंग की सुविधा के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है, इसलिए इन कार्यों को तत्काल पूरा करने पर ध्यान दिया जाना चाहिए. पवार ने यह भी निर्देश दिया कि श्रमिकों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

Back to top button