अमरावतीमहाराष्ट्र

‘लेक लाडकी’ खाते में योजना के पहले टप्पे की राशि हुई जमा

6 हजार 584 लाभार्थी लडकियों के बैंक खाते पर 5 हजार रुपयों के 3.15 करोड जमा

अमरावती/दि. 27– राज्य शासन की लाडली बहन योजना के साथ ही लेक लाडकी योजना को भी पालकों का अल्प समय में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. लेक लाडकी योजना की बढती लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए जिला परिषद की महिला व बाल कल्याण विभाग की ओर से अभी तक प्राप्त हुए आवेदन की छटनी के बाद लगभग 6 हजार 584 लडकियों के बैंक खाते में डीबीटी व्दारा 1 अप्रैल 2023 से अभी तक प्रत्येकी पांच हजार रुपये के प्रमाण से 3 करोड 17 लाख 50 हजार रुपयों का हफ्ता जमा किया गया है. विशेष यानी अनुदान वितरण में राज्य में अमरावती जिला अव्वल है. विधानसभा चुनाव की आरार संहिता शिथिल होते ही लेक लाडकी बहन योजना के माध्यम से लाभार्थी लडकियों को लाभ की रकम वितरित की गई है.

लाभार्थी ले लाभ
परिवार में पहली व दूसरी बेटी के जन्म के बाद टप्पे टप्पे में 1 लाख 1 हजार रुपये लेक लाडकी योजना के माध्यम से लाभार्थी के खाते में अनुदान जमा करने की प्रक्रिया हो रही है. जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी ने लेक लाडकी योजना का लाभ लेने के लिए कागज पत्र जमा करें.
विलास मरसाले, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी महिला व बाल कल्याण विभाग

तहसील निहाय लाभ मिलने वाले लाभार्थी
अचलपुर 502, महापालिका क्षेत्र 1792,अमरावती ग्रामीण 477, अंजनगांव सुर्जी 256, भातकुली329, चांदूर बाजार 536, चांदूर रेल्वे 191, चिखलदरा 184, दर्यापुर 301, धामणगांव रेल्वे 277, धारणी 153, तिवसा 303, मोर्शी 415, नांदगांव खंडेश्वर 320, वरूड 548 ऐसे कुल 6584 लाभार्थियों को लाभ मिला है.

Back to top button