अमरावतीमहाराष्ट्र

कम्पोस्ट डिपो में जमा कचरा कम किया जाए

कांडलकर प्लॉट के नागरिक हो रहे त्रस्त

* गणेशदास गायकवाड ने पत्र-परिषद में रखी समस्या
अमरावती/दि.19-महापालिका द्वारा तैयार कम्पोस्ट डिपो में जमा कचरे का नियोजन करने में प्रशासन असमर्थ साबित हुआ है. इस कारण परिसर में कई बार आगजनी की घटनाओं का क्षेत्र के नागरिकों ने सामना किया है. अब कांडलकर प्लॉट मार्ग से गुजरने वाले वाहनों से मार्ग पर कचरा गिरता है. साथ ही परिसर में दुर्गंध भी फैलती है. निरंतर वाहनों की आवाजाही से मार्ग की दुर्दशा हो चुकी है. प्रशासन सर्वप्रथम इस मार्ग की मरम्मत करें, साथ ही कपोस्ट डिपो में स्थित कचरे के ढेर को कम करने की मांग गणेशदास गायकवाड की है. बुधवार को राजापेठ स्थित श्रमिक पत्रकार भवन में पत्र-परिषद लेकर उन्होंने उक्त समस्या रखी.
इस समय जानकारी देते हुए गणेशदास गायकवाड कहा कि, महापालिका के कम्पोस्ट डिपो की ओर जाने वाले मार्ग की फिलहाल रेल विभाग के निर्माण कार्य के चलते बंद रखा गया है. ऐसे में कम्पोस्ट डिपो जाने के लिए घुमावदार मार्ग का इस्तेमाल करना चाहिए था, लेकिन हर दिन कांडलकर प्लॉट मार्ग से सैकडों कंटेनर वाहन गुजर रहे हैं. इससे स्थानीय नागरिकों को परेशानी हो रही है, उनके घर में कच्ची सडक की मिट्टी उडने लगी है. बच्चों को स्कूल जाते समय समस्याओं का सामना करना पड रहा है. परिसर में दुर्घटनाओं का खतरा बढा है. इसलिए प्रशासन को इस मार्ग की जब तक मरम्मत नहीं की जाती तब तक कांडलकर प्लॉट से वाहनों की आवाजाही को रोकना चाहिए, ऐसी मांग उन्होंने की. जब तक इस मार्ग का निर्माण नहीं होता तब तक वाहनों का आवागमन रोका जाए, अन्यथा तीव्र आंदोलन की चेतावनी उन्होंने दी. बता दें कि, इस संदर्भ में प्रभारी मनपा आयुक्त जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया है. पत्र-परिषद में हिम्मतराव फुलारी, बबनराव रडके, विजय वडुरकर, अशोक पांडे, मनोज हिवसे, आशीष अनासने, राजू गणोरकर, प्रदीप कांडलकर, नंदू पाटिल, प्रल्हाद लंगडे, रामकिशोर वर्मा, गणेशराव टाकरखेडे, बंडु इंगोले, प्रवीण मोखले समेत अन्य उपस्थित थे.

Back to top button