अमरावती

ऑनलाइन फ्राड के शिकार व्यक्ति को लौटाई रकम

सायबर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – ऑनलाइन धोखाधडी का शिकार होने वाले सातुर्णा में रहने वाले व्यक्ति की रकम 24 घंटे में सायबर पुलिस ने शिकायतकर्ता को लौटाई है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार सातुर्णा के जाधव ले आउट क्षेत्र में रहने वाले संजय सारडा ने बीते 29 अप्रैल को सायबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया गया था कि उसे सायबर अपराधी ने एचडीएफसी लाईफ बीमा कंपनी से होने की जानकारी देते हुए बीमा पॉलिसी हफ्ते की फेंक लिंक भेजकर रकम भरने की जानकारी दी थी. जिसके बाद फेंक लिंक व्दारा 64 हजार रुपए का बीमा हफ्ता भरा, लेकिन वह रकम एचडीएफसी लाईफ बीमा कंपनी में जमा न होते हुए अन्य जगह पर ट्रान्सफर हो गई. जिसके बाद सायबर पुलिस थाने में संजय सारडा ने शिकायत दर्ज कराई. सायबर पुलिस ने तत्काल ट्राजेंंक्शन का अभ्यास कर विविध पेमेंट वैलेट कंपनी के नोडल अधिकारियों से संपर्क कर 24 घंटे के भीतर शिकायतकर्ता की 64 हजार रुपए की रकम वापस लौटाई. आज पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायतकर्ता को पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के हाथों धोखाधडी की रमक लौटाई गई. इस समय सायबर पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर, एपीआई रविंद्र सहारे, पुलिस उपनिरीक्षक कपिल मिश्रा, चैतन्य रोकडे, जगदीश पाली, ताहेर अली व पुलिस कर्मी मौजूद थे. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, उपायुक्त विक्रम साली के मार्गदर्शन में सायबर थाने की निरीक्षक सीमा दातालकर, एपीआई रविंद्र सहारे, पुलिस उपनिरीक्षक कपिल मिश्रा, चैतन्य रोकडे, जगदीश पाली, ताहेर अली, गजानन पवार, सुधीर चर्जन, संजय धनगर, पंकज गाडे, सचिन भुयार, उल्हास टवलारे, प्रशांत मोहोड, गोपाल सोलंके, मयुर बोरेकर ने की.

 

Related Articles

Back to top button