अमरावती

पोदार में मना आजादी का अमृत महोत्सव

अमरावती-/ दि.17  स्थानीय पोदार इंटरनैशनल स्कुल में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के साथ ही शाला का दशकपूर्ति महोत्सव भी मनाया गया. इसके तहत शाला में 13 से 15 अगस्त के दौरान तीन दिनों तक एक से बढकर एक देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा और 15 अगस्त को स्वाधिनता सेनानी मारोती रघुजी इंगले के हाथों ध्वजारोहण करवाया गया. इस समय शाला के प्राचार्य सुधीर महाजन सहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं व अभिभावक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button