अमरावती

आईटीआई में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

विविध स्पर्धाओं का आयोजन

पूर्व सैनिक का किया सत्कार
चांदूर रेल्वे -/दि.19 स्थानीय शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) द्बारा विविध स्पर्धाओं का आयोजन कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. 13 से 17 अगस्त के दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. 13 से 15 अगस्त के दरम्यान प्राचार्य डॉ. राजेश शेलके के हस्ते व शासकीय तंत्रशाला के मुख्याध्यापक सुनिल वानखडे की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया तथा इसी दरम्यान देशभक्ति गीत गायन, रंगोली, चेस स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था.
देशभक्ति पर गीत गायन इस स्पर्धा में सानिका निचत तथा रंगोली स्पर्धा मेें स्नेहल इंगले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिसमेें स्वतंत्रता दिवस पर प्राचार्य डॉ. राजेश शेलके व मुख्याध्यापक सुनिल वानखडे के हस्ते इन्हें पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आईटीआई में सुरक्षा रक्षक पूर्व सैनिक का भी सत्कार किया गया. व संस्था परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया. 17 अगस्त को सामूहिक राष्ट्रगीत गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें सुबह 11 बजे सभी उपस्थितों ने सामूहिक राष्ट्रगीत गाया. 13 से 17 अगस्त तक मनाए गये आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने गट निदेशक रत्नदर्शी सहित सभी शिल्प निदेशक व कर्मचारियों ने अथक प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button