अमरावती

उत्साह से मनाया स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव

वधायक खोडके के जनसंपर्क कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

अमरावती- दि.16 भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने की पार्श्वभूमि पर स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव संपूर्ण देशभर में उत्साह के साथ मनाया गया. इसी श्रृंखला में अमरावती रेल्वे स्टेशन से मध्यवर्ती बस स्थानक मार्ग परिसर स्थित विधायक सुलभा खोडके के जनसंपर्क कार्यालय में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिन के अवसर पर विधायक सुलभा खोडके के हाथों ध्वजारोहण किया गया. पश्चात उपस्थितों ने राष्ट्रध्वज तिरंगे को सलामी दी. वहीं राष्ट्रपति कृतज्ञता भी व्यक्त की गई. इस समय विधायक सुलभा खोडके व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने सभी उपस्थितों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिन की शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम दरमियान गणेश कॉलोनी निवासी विद्यार्थी विशाल तायडे ने एमपीएससी-एमईएस-2022, एई-टू-डब्ल्यु आरडी की परीक्षा में सफलता हासिल करने व उसे जलसंपदा विभाग में नियुक्ति मिलने बाबत विधायक सुलभा खोडके के हाथों पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया.इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके सहित राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके,जि.प.के सेवानिवृत्त उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी के.एम.अहमद, शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके,रिना नंदा,पूर्व नगरसेविका जयश्री मोरे,अशोक हजारे, गजानन बरडे,सुनिल रायटे,राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के शहराध्यक्ष ऋतुराज राऊत,राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस के शहराध्यक्ष आकाश हिवसे,संजय बोबडे,दिनेश देशमुख,पप्पूसेठ खत्री, एड. सुनील बोले, राजाभाऊ सांगोले,दीपक कोरपे,जवाहर व्यास, निलेश शर्मा, नितिन भेटालु, मनिष देशमुख, मनोज केवले, लकी सेठ नंदा,रतन डेंडुले, राजाभाऊ चौधरी,जितेन्द्रसिंह ठाकुर,किशोर भुयार,महेन्द्र भुतड़ा, किशोर देशमुख, अजय दातेराव,प्रा. श्याम सोमवंशी, प्रा.डॉ.अजय बोंडे, भोजराज काले, दिलीप कडु, दत्तात्रय बागल, राजु लुंगे, प्रमोद महल्ले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button