अमरावती

सिंधी-हिंदी हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय एवं गोल्डन सेंचुरी इंग्लिश स्कूल मेंस्वतंत्रता का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया

देशभक्ति पर आधारित सुंदर गीत तथा नृत्य प्रस्तुत किए

मान्यवरों द्बारा नृत्य के प्रोत्साहन पर पुरस्कार दिए गये
अमरावती-/दि.15 सिंधीज वेल्फेअर एसोसिएशन द्बारा संचालित सिंधी हिन्दी हाईस्कूल व कनिष्ठा महाविद्यालय एवं गोल्डन सेंचुरी इंग्लिश हाईस्कूल व ज्यु. कॉलेज में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त, स्वतंत्रता महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. सर्वप्रथम संस्था के सचिव प्रकाश पुरसवानी एवं सहसचिव पुरूषोत्तम बजाज ने महात्मा गांधी एवं पं. नेहरूजी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया. तत्पश्चात संस्था के अध्यक्ष डॉ. गिरधारीलाल बजाज के आवाहन पर संस्था के सदस्य तथा सिंधी पंचायत के श्री नारायणदास गोधवानी द्बारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई.
इस अवसर पर शाला के विद्यार्थियों द्बारा देशभक्ति पर एवं सांस्कृतिक गीतों पर सामूहिक नृत्यों से उपस्थितों का मन मोह लिया तथा कार्यक्रम में सर्वप्रथम गोल्डन सेंचुरी इंग्लिश स्कूल के छात्र-छात्राओं द्बारा राजथानी, गुजराती थीम पर नृत्य, देशभक्ति गीतों के फ्युजन पर नृत्य, सिंधी लोकगीतों पर आधारित नृत्य का लाल झूलेलाल सिंधी फ्युजन नृत्य, कोली गीत पर मराठी लोकनृत्य, तेरी मिट्टी में मिल जांवा देशभक्ति पर फ्युजन गीतों पर नृत्य प्रस्तुत करते हुए उपस्थित सभी मान्यवरो का मन मोह लिया.
इस दौरान संस्था के सम्मानीय पदाधिकारियों ने छात्रो के नृत्यों को प्रोत्साहन पर पुरस्कार दिए गये. इस देशभक्ति पर संगीतमय नृत्यो के चलते परिसर का वातावरण देशभक्तिमय हुआ. सिंधीज वेलफेअर एसो. द्बारा संचालित दोनों शालाओं द्बारा स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का भी आयोजन किया गया था.
इस तिरंगा यात्रा में रैली में संस्था के अध्यक्ष डॉ. गिरधारीलाल बजाज, सचिव प्रकाश पुरसवानी, सहसचिव पुरूषोत्तम बजाज सहित समस्त पदाधिकारियों ने बढचढकर हिस्सा लेकर विद्यार्थियो को प्रोत्साहित किया.
इस अवसर पर कृष्णानगर के नगरसेवक पुरूषोत्तम बजाज, इसके सह सम्मानीय पदाधिकारी व गणमान्य प्रकाश पुरसवानी, हरगुणदास मिरानी, नारायणदास गोधवानी, ब्रिजकिशोर मुलानी, रामचद्रं पिंजानी, रामचंद्र सिरवानी, मनोहर धामेचा, सफरलमल हिंदुजा, मनोहर मोटवानी, सुनील कुकरेजा, अशोक चंदवानी, मोतीराम मनोजा, राजकुमार आयलानी, इंद्रकुमार लुल्ला, तीरथदास सिरवानी, दिलीप डोडानी, आनंदराम पंजवानी, अक्षय वरंदानी, फूलवानी, शिवनदास पुरसानी, अर्जुनदास पुरसानी, रमेशलाल पुरसानी, श्रीचंद फुलवानी, धनराजमल पिंजानी सहित परिसर के नागरिक उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन शाला के क.म. वि् शिक्षक वासुदेव जोशी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सिंधी हिंदी हाईस्कूल के मुख्याध्यापक जयप्रकाश पुरसानी तथा गोल्डन सेंचुरी, इंग्लिश हाईस्कूल की मुख्याध्यापिका आशा सोडानी तथा सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर बंधु ने अथक परिश्रम किए.

 

Related Articles

Back to top button