अमरावतीमहाराष्ट्र

प्राचीन माताजी मंदिर भक्तों का आस्था स्थल

नवरात्रि में दर्शन हेतु उमड रही भीड

धामणगांव रेलवे/दि.7-अश्विन नवरात्रि में सभी ओर भक्तिमय वातावरण निर्माण हो गया है. भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम यहां के प्राचीन देवस्थान में आने वाले भक्तों की भीड से दिखता है. शहर के मध्य बस्ती में स्थित प्राचीन देवस्थान में चैत्रीय और अश्विन नवरात्रि उत्सव बडे ही उत्साह से मनाया जाता है. अश्विन महीने के शारदीय नवरात्रि निमित्त विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है. भक्तों द्वारा यहां पर 301 अखंड दीपज्योत प्रज्वलित की गई है. सप्तमी के दिन देवी को कुमकुम अभिषेक किया जाएगा. और अष्टमी को होमहवन तथा नवमी को महाप्रसाद से नवरात्रि उत्सव का समापन होगा.
मंदिर परिसर में महादेव, भैरवबाबा, शितलामाता के मंदिर है. मुख्य गर्भगृह में शक्ति की संगमरमर की मूर्ति होकर आजूबाजू में वैष्णव देवी की झांकी तथा एक ओर शिवलिंग है. रोजाना सुबह कन्या भोजन में सैकडों बालिकओं को भोजन दिया जाता है. प्रात: होने वाली मंगल आरती को पंचक्रोशी की सैकडों महिलाएं पैदल चलकर सहभागी होती है. उत्सव की सफलतार्थ पूजारी पप्पू महाराज व भक्तगण प्रयास कर रहे है.

Related Articles

Back to top button