अमरावती में विदर्भ बलिराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष संगठना का वर्धापन दिन मनाया गया

अमरावती /दि.20– विदर्भ के हजारों प्रकल्पग्रस्तों के न्याय व अधिकार के लिए लडने वाली विदर्भ बलिराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष संगठना का वर्धापन दिन अमरावती के मातोश्री विमलताई देशमुख सभागृह में आयोजित किया गया था. विधायक प्रताप अडसड, पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेखाताई ठाकरे, संगठना के संस्थापक अध्यक्ष मनोज चव्हाण प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
संगठना के माध्यम से संस्थापक अध्यक्ष मनोज चव्हाण के नेतृत्व में प्रकल्पग्रस्तों की ऐतिहासिक लडाई सही मायने में विदर्भ के प्रकल्पग्रस्त किसानों को न्याय दिलवाने में सफल रही, ऐसा इस अवसर पर एक जनप्रतिनिधि के रुप में विधायक प्रताप अडसड ने कहा. उन्होंने आगे कहा कि, मनुष्य अपना रहा तो भी निश्चित ही काम होते है. वर्तमान में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रहने से विदर्भ के हजारों सीधी खरीदीधारक किसानों को 832 करोड रुपए सानुग्रह अनुदान मंजूर कर यहां के प्रकल्पग्रस्त किसानों के चेहरों पर खुशी लायी. संगठना का संघर्ष व नेतृत्व प्रखर व नैतिक दृष्टि से प्रबल रहने के कारण यह संभव हो पाया, ऐसा भी अडसड ने कहा. इस अवसर पर पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेखा ठाकरे ने भी मार्गदर्शन किया. मनोज चव्हाण का जन्मदिन और संगठना के वर्धापन दिन का केक प्रताप अडसड व सुरेखाताई ठाकरे की मौजूदगी में मनोज चव्हाण ने काटकर कार्यक्रम का समापन किया. इस अवसर पर संगठना के सहसचिव अजय भोयर, कोषाध्यक्ष संजय गीद, गौतम खंडारे, राजू लोणकर, राजाभाउ काले, प्रशांत मुरादे, रियाज पटेल, प्रशांत ठाकरे, अरुण पाटिल तायडे, गोवर्धन इंगले, राजेश चौधरी, नयन लुंगे, शुभम डोणालकर, अभय जैन, अनिल खेडकर, अनिल मुंढे, नितिन मलमकार, डॉ. भगवान पंडित, महादेव ठाकरे, अतुल मुले, चंद्रशेखर सांगले उपस्थित थे. प्रास्ताविक प्रा. नीलेश ठाकरे ने, संचालन श्रीकृष्ण बैलमारे ने तथा आभार प्रदर्शन अमरावती जिलाध्यक्ष प्रशांत मुरादे ने किया.