अमरावती

श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिति की घोषणा

अध्यक्ष पद पर एड प्रशांत देशपांडे

* सचिव पद पर अनिल साहू का चयन
अमरावती/ दि. 6– हर साल की तरह इस साल भी विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल अमरावती महानगर व श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिति की ओर से श्रीराम नवमी शोभायात्रा का आयोजन किया गया है. 10 अप्रैल को स्थानीय सीताराम बाबा मंदिर प्रांगण बालाजी प्लॉट से शाम 5 बजे शोभायात्रा निकाली जायेगी. जिसमें शोभायात्रा के नियेाजन हेतु समिति के कार्यालय का उद्घाटन 4 अप्रैल को शाम 6 बजे राजकमल चौक स्थित महाराष्ट्र बैंक के बाजू में डॉ. संतोष महाराज, महंत मनमोहन दास त्यागी व श्याम नारायणदास महाराज चौबे के हस्ते किया गया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर संचालक सुनील सरोदे, विश्व हिन्दु परिषद मातृशक्ति प्रमुख शुभम पोतदार के हस्ते दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. कार्यक्रम का प्रास्ताविक विश्व हिन्दु परिषद के विभागीय मंत्री बंटी पारवानी ने रखा. उसके पश्चात शोभायात्रा के सफल आयोजन हेतु शोभायात्रा समिति का गठन किया गया. जिसमें शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष पद पर एड प्रशांत देशपांडे, स्वागत अध्यक्ष पद पर समाजसेवक नितिन कदम, कार्याध्यक्ष पद पर डॉ. प्रफुल्ल कडू, उपाध्यक्ष पद पर उद्योजक रोहित राठी, अजय मालोदे, एड. डॉ.नविता तिवारी, संजय चौधरी का चयन किया गया.
समिति के सचिव पद पर अनिल साहू, सहसचिव पद सुधीर बोपुलकर, कन्हैया मित्तल, कोषाध्यक्ष पद पर दिगांबर लुंगारे, शरद अग्रवाल, अधिवक्ता प्रमुख एड प्रतीक पाटिल, एड. चिराग नवलानी, संयोजक पद पर त्रिदेव डेंडवाल, संयोजिका पद पर सैजल अग्रवाल, सहसंयोजक पद पर सिध्द सोलंकी का चयन किया गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में निर्मल बजाज, जयप्रकाश अग्रवाल का समावेश है तथा संरक्षक के तौर पर नंदलाल खत्री, एड. आर. बी. अटल, लप्पीसेठ जाजोदिया, डॉ. नितीन हांडे की नाम की घोषणा की गई. विश्व हिन्दु परिषद विभागीय मंत्री बंटी पारवानी ने व सभी उपस्थितों ने कार्यकारिणी को स्वीकृति दी. इस समय विहिप, भाजपा व विविध संगठनाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button