‘निदा’ का वार्षिक उत्सव रहा सफल व शानदार
अलादिन व जिनी की मनोरंजक थीम पर हुआ आयोजन
* ‘निओम’ के जरिये सुनहरे भविष्य की झलक
अमरावती/ दि.28 – स्थानीय निदा ग्रुप ऑफ एज्युकेशनल इंस्टीट्युट व्दारा संचालित निदा माँटेसरी व निदा इंटरनेशनल स्कूल की ओर से आज अपने छात्र-छात्राओं हेतु संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में अलादिन व जिनी की थी पर आधारित वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें दोनों ही शालाओं के छात्र-छात्राओं ने एक से बढकर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इसके साथ ही इस आयोजन में नए भविष्य का स्वागत करने हेतु ‘निओम’ (एनईओएम) कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. जिसमें विज्ञान, व्यवसाय, संस्कृति, परंपरा व धर्म के आधार पर विद्यार्थियों को दुनिया के बारे में जानकारियां दी गई.
निदा गु्रप की संचालिका हिना हुसैन की संकल्पना से आयोजित इस वार्षिकोत्सव में बतौर प्रमुख अतिथि शहर के ख्यातनाम उद्योजक अख्तर हुसैन व नवेद हुसैन तथा दोनों शालाओं के मुख्याध्यापक सुशिल सोनटक्के व शबनम खान उपस्थित थे. साथ ही इस आयोजन के दौरान संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन के सभागार में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की भी अच्छी खासी उपस्थिति रही.
इस आयोजन को सफल बनाने में नाजिया खान, फरहिन खान, नमीरा खान, शबनम खान, प्रिती गुल्हाने, श्रृती गुल्हाने, मो. फौजी व मो. साजिद सहित स्कूल के सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने महत प्रयास किये.