रंगारंग रहा राष्ट्रीय अल्पसंख्यंक महिला महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव
अमरावती /दि. २३- विदर्भ का एकमात्र अल्पसंख्यंक लड़कियों का कॉलेज है जिसमें गरीब, स्लम एरिया में पिछले आठ सालों से उच्च शिक्षा के तीनों संकाय में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान शाखा में उच्च शिक्षा का एकमात्र स्त्रोत है. २२ फरवरी को वार्षिक उत्सव का उदघाटन राष्ट्रीय अल्पसंख्यंक महिला महाविद्यालय के संचालक हाजी मेराज खान पठान के हाथों हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड के अध्यक्ष याह्या खान पठान, विदर्भ मिल के डॉ.बशीर पटेल, प्राचार्य डॉ. सलीम खान प्रमुखता से उपस्थित थे. छात्राओं को मार्गदर्शन करते हुए मेराज पठान ने आज के दौडध्ाूप भरी दुनिया में हमे दौड़ने की आदत डाल देनी पड़ेगी. एक बार आप दौड़ गए समझो आप जीत गए. अपने आप में सुधार, निखार और पगार के साथ अपने माता पिता के सपने साकार करने की जिम्मेदारी को समझ कर आगे पढ़ाई पूरी करके सपनों को हकीकत में बदलना होगा. शिक्षा इंसान को तराशने का नाम है. जो तराशा गया वह सफल है. अपने लक्ष्य का निर्धारण जरूरी है. क्षेत्र निश्चित करो और फिर दौड़ना शुरू कर जब तक हम उसे हासिल नहीं करते तब तक दौड़ जारी रखो फिर देखना दुनिया सलाम करेगी. छात्राओं ने ड्रामा, मुशायरा, कव्वाली, फैशन शो, क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रविण्य हासिल करने वाली सभी छात्राओं को जरीन खान व सिद्दिका मैडम, जुबेर कुरेशी, जुबेर अहमद के मार्गदर्शन में सभी ने शानदार प्रदर्शन किया. विजय प्राप्त करने वाली छात्राओं को कॉलेज के पदवी वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा. वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन म्यूजिक, लगोरी, बलून बैलेंस, सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. सभी छात्राओं के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम के समाप्ति पर आभार प्रदर्शन जुबेर कुरेशी ने सभी मेहमानों के साथ छात्राओं का और प्राध्यापक गण का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम की सफलता का श्रेय प्राचार्य सलीम खान के साथ सभी विद्यार्थियों को दिया.