विदर्भ

दि रॉयल गोंडवाना पब्लिक स्कूल में रंगारंग रहा वार्षिक महोत्सव

150 से 200 छात्रों ने अपनी भागीदारी दिखाई

नागपुर/दि.6-दि रॉयल गोंडवाना पब्लिक स्कूल में 28 व 29 दिसंबर को दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन स्पेक्ट्रम 20 के रुप में भव्यता, उल्लास और उत्साह के साथ विद्यालय के प्रांगण में मनाया गया. छात्र- छात्राओं ने वार्षिक समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम ए शार्प स्कूल बैंड व यमन राग और देश राग के माध्यम से हुआ. जिसमें विद्यालय के 150 से 200 छात्रों ने अपनी भागीदारी दिखाई.
कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई. दर्शकों को अपनी ओर खींचते हुए बॉलीवुड डांस, डिवोशनल डांस, हॉरर डांस ने अपनी अलग पहचान बनाई. कव्वाली डांस द्वारा छोटे बच्चों ने अविभावकों शिक्षकों और छात्रों के बीच कि साझेदारी ने सबका मन मोह लिया. मुख्य अतिथि के रूप में विद्या साधना कॉन्वेंट और जूनियर कॉलेज नागपुर के निदेशक संदीप सराटकर, साईखेड़ा रायसोनी, अमरावती विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ. कमल सिंह, शांति निकेतन महिला शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या वंदना बेंजामिन, मिहान में मुख्य अग्निशमन अधिकारी एन.एम.आर.डी ए नागपुर के गणेश खरटमल, भिवापुर के तहसीलदार संजय राठौर, उप-सरपंच कविता ठाकरे, ग्राम पंचायत की सदस्य मोनिका थूल और भावना रामटेक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. अन्य गणमान्य अतिथियों में विद्यालय सचिव सूरज अय्यर, अध्यक्षा ज्योति अय्यर, डायरेक्टर डॉ नंदलाल चौधरी, प्रधानाचार्य डॉ. तुषार चौहान उपस्थित रहे.
विद्यालय की अध्यक्षता ज्योति अय्यर ने छात्रों व अभिभावकों को एक प्रेरक संदेश के साथ संबोधित किया. साथ विद्यालय की प्रगति की सराहना की. डॉ कमल सिंह ने सुखद संदेश के माध्यम से हार्दिक शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में दोनों दिन मुख्य अतिथियों ने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उन्हें शिक्षा के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया. नृत्य के माध्यम से छात्रों ने शास्त्रीय सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण केंद्र थीम डांस रहे. जिसमें ट्राफिक रुल (ट्राफिक के नियमों से जागृत कराने) थीम वूमेनहुड थीम, मोबाइल एडिक्शन थीम फ्रीडम फाइटर थीम, सुपरहीरो थीम, रतन टाटा थीम, रैंबो थीम आदि ने नृत्य के माध्यम से सभी लोगों को संदेश भी दिया. विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. तुषार चौहान ने वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से विद्यालय की उपलब्धियों तथा आगामी सत्र की योजनाओं पर वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यालय का वार्षिक समारोह छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और उनके समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. वार्षिक समारोह स्कूल के पाठ्यक्रम का एक अभिन्न हिस्सा है, जिसका उद्देश्य छात्रों के बीच टीम वर्क, रचनात्मकता और आत्म अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना है. दोनों दिवस के कार्यक्रम को अभिभावकों से उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिली. विभिन्न खाद्य स्टालों का भी आयोजन किया गया. दोनों दिन कार्यक्रम बहुत ही अनुशासित तरीके से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. वंदे मातरम की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

Back to top button