अमरावतीमहाराष्ट्र

जवला शहापुर में जिप शाला का वार्षिक स्नेह सम्मेलन उत्साह से

टाकरखेडा संभु / दि. 13– चांदुर बाजार तहसील के जवला शहापुर में जिला परिषद शाला की ओर से वार्षिक स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम उत्साह से मनाया. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष महेश ठाकरे तथा प्रमुख अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष अमित इंगोले, सदस्य वैशाली जामनेकर, माया ठाकरे, माया भुयार, प्रवीण पाथरे, अतुल पाथरे, पूर्व शाला समिति अध्यक्ष चेतन सगणे, उपाध्यक्ष सुनील आठवले आदि मान्यवर प्रमुख रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरूआत छत्रपति शिवाजी महाराज व सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा को हारार्पण कर की गई. इस कार्यक्रम का प्रास्ताविक पखाले सर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाला के मुख्याध्यापक शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी, शाला समिति पालक वर्ग ने महत्वपूर्ण कार्य किए. कार्यक्रम का संचालन अक्षिता ठाकरे व आभार प्रदर्शन दिव्यानी हिरडे ने किया. कार्यक्रम में पालक वर्ग,गांव की महिला वर्ग, माविम की सीआरपी अंगणवाडी सेविका, आशा वर्कर तथा गांव की सभी मंडली बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button