श्री सारदा शिशु संस्कार शाला का वार्षिक स्नेहसम्मेलन रहा शानदार
दो दिवसीय आयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

अमरावती/दि.12– श्री रामकृष्ण विवेकानंद समिति द्वारा संचालित एवं विवेकानंद कॉलोनी स्थित श्री सारदा शिशु संस्कार पूर्व प्राथमिक शाला में विगत 8 व 9 मार्च को शाला के नौनिहालों हेतु शानदार वार्षिक स्नेहसम्मेलन का आयोजन किया गया था. विगत 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर प्रारंभ होनेवाले इस स्नेहसम्मेलन का उद्घाटन विधायक सुलभा खोडके द्वारा किया गया. इस समय गौरी हरकरे की अध्यक्षता के तहत आयोजित उद्घाटन समारोह में प्रमुख अतिथि के तौर पर पूजा बैतुले व निलिमा रन्नावरे उपस्थित थे.
जिसके उपरांत रविवार 9 मार्च को दोपहर 12 से 3 बजे तक रंगोली स्पर्धा तथा दोपहर 4 बजे से एक मिनट शो, फैन्सी ड्रेस स्पर्धा, मदर एंड डॉटर डान्स कॉम्पिटीशन व मटका फोड स्पर्धा सहित विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. जिसके उपरांत शाम 5 बजे निमा फोरम की अध्यक्षा डॉ. प्रेमा चौधरी की अध्यक्षता के तहत विविध स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए. इस समय प्रमुख अतिथि के तौर पर जेसी गोल्डन प्रिन्सेस की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती टोंगणे, गौरी हरकरे, माया मिश्रा व वैशाली ठाकुर उपस्थित थे. आयोजन की सफलता हेतु श्री रामकृष्ण विवेकानंद समिति के सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों तथा श्री सारदा शिशु संस्कार पूर्व प्राथमिक शाला के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने महत्प्रयास किए.