अमरावती

फे्रंड्स उर्दू स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट सप्ताह की शुरुआत

अमरावती / दि.२२-फ्रेंड्स वेलफेयर सोसाइटी, हबीब नगर अमरावती द्वारा संचालित फे्ंरड्स स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट सप्ताह १९ दिसंबर से शुरु है. स्पोर्ट सप्ताह का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अय्युब और सचिव मो.याकूब मामू के हाथों किया गया. इस अवसर पर स्कूल की मुख्याध्यापिका नसरीन बानो व माध्यमिक स्कूल के मुख्याध्यापक साजिद खान मौजूद थे. स्पोर्ट सप्ताह में विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल का प्रदर्शन किया. वार्षिक स्पोर्ट सप्ताह को सफल बनाने के लिए मो.फैजान, इमरान अहमद, साजिक इकबाल, रिजवान काजी, वसीम अहमद, नदीमोद्दिन, अब्दुल सहिद, अनिसउद्दीन काजी, आसिफ बाबू साहेब, नईम और सभी शिक्षकगण ने प्रयास किए.

Back to top button