
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – जिला मध्यवर्ती बैंक के बाद स्थानीय बाजार समिती पर प्रशासक की नियुक्ति के आसार दिखाई देने लगे है. बाजार समिती को दो बार समयावृध्दि मिल चुकी है. तथा अब नियमानुसार पुन: समयावृध्दि मिलने की संभावना नहीं होने के कारण प्रशासक की नियुक्ति के संकेत मिलने लगे हैं.
अमरावती बाजार समिती की मियादा 13 अक्तूबर 2020 को समाप्त हो गई है. 2020 में कोरोना संक्रमण की पॉजीटिविटी अधिक होने के कारण संक्रमण बढने की संभावना थी. उस समय शासन ने लॉकडाउन लागू करके सभी प्रकार के चुनावों को स्थगनादेश देते हुए समयवृध्दी दी गई, जो 13 अप्रैल 2020 को समाप्त हो गई. किंतु उस समय में कोरोना संक्रमण की स्थिति तथा दूसरी लहर की पार्श्वभूमि पर पुन: शासन द्वारा छह माह की समयावृध्दि दी गई, जो अक्तूबर 2020 में समाप्त हो गई है. फिर भी चुनावों की घोषणा नहीं हो पायी.
आकस्मिक स्थिति निर्माण होने पर दो चरण में एक वर्ष में समयावृध्दि देने का प्रावधान सहकार नियम में है. इसी का लाभ अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिती को मिला है. इसके अलावा जिन ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों से संचालक चुनकर आते है, उनके भी चुनाव हो चुके है. जिसके कारण अब बाजार समिती के चुनाव लेने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
-
कोई जानकारी नहीं : जाधव
बाजार समिती पर प्रशासक की नियुक्ति की कोई भी सूचना वरिष्ठ स्तर से अभी तक नहीं मिली है. किंतु वैसी सूचना आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, ऐसा जिला उपनिबंधक संदीप जाधव ने कहा.
-
संस्था चुनाव की तैयारियां जोरों पर
राज्य चुनाव आयोग ने हाल ही में स्थानीय संस्थाओं के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी पार्श्वभुमि पर बाजार समिती के चुनावों की संभावना बढ गई हैं. दो बार समयावृध्दि देने के बाद अब पुन: समयावृध्दि देने का प्रावधान नहीं होने के कारण जिला मध्यवर्ती बैंक पर प्रशासक की नियुक्ति की गई. इसी तर्ज पर बाजार समिती पर भी प्रशासक नियुक्ति के आसार दिखाई दे रहे है. विद्यमान संचालकों ने भी यह संभावना ध्यान में रखते हुए चुनावों के लिए तैयारी शुरू कर दी है.