अमरावती

जमीन बेचने के नाम पर लाखों से ठगने वाला गिरफ्तार

न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना

* अपराध शाखा पुलिस ने दबोचा था
अमरावती/ दि.26– लोगों को गुमराह कर प्लाट, जमीन बेचने के नाम पर लोगों को लाखों रुपयों का चुना लगाने वाले कुख्यात आरोपी गौरव अर्डक को गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिला ग्राहक शिकायत निवारण आयोग के निर्देश पर आरोपी को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना किया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गौरव सुरेशराव अर्डक (38, पोटे टाउनशीप, कठोरा रोड) लोगों को प्लाट जमीन खरीदी के नाम पर लोगों को बेवकुफ बनाता था और लाखों रुपयों का चुना लगाया करता था. इसपर जिला ग्राहक शिकायत निवारण आयोग को आरोपी चाहिए था. इस दौरान अपराध शाखा पुलिस की टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, नरेशकुमार मुंडे, पुलिस हेडकाँस्टेबल राजुआप्पा बाहेनकर, फिरोज खान, गजानन ढेवले, निलेश जुनघरे, सैयद इमरान, सतिश देशमुख, चेतन कराडे, निवृत्ति काकड की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button