
* टॉप टेन, टॉप 20 आरोपियों पर पुलिस की दबिश
अमरावती/दि.25-पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत थाना निहाय टॉप 10 और टॉप-20 अपराधियों की धरपकड दिनरात शुरु है. बडी संख्या में आरोपियों को थाने लाकर पेशी हो रही हैं. लिस्ट से कई आरोपी शहर से खाकी के डर से फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस उनका लगातार अपडेट ले रही हैं. अमरावती मंडल को सूत्रों ने बताया कि, अपराध शाखा में बनाए गए अलग-अलग दल और थानों की टीमें सीपी के आदेश का पालन करते हुए अपराधियों के ठिकानों पर दबिश कर रही हैं.
* रिकॉर्डधारियों को लाया जा रहा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, सीपी के निर्देश पर थाना निहाय टॉप-10 और 20 अपराधियों की सूची बनायी गई. अब क्राईम ब्रांच की तीन टीम और थाने की डीबी टीम इन आरोपियों के ठिकानों पर रेड कर दबोच रहीं हैं. उन्हें थाने लाकर उनका रिकॉर्ड और अभी वे आरोपी क्या कर रहे है, इसका रिकॉर्ड और अपडेट ले रहीं है.
* सभी आरोपियों का समावेश
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, बॉडी ऑफेन्स से लेकर शराब, गुटखा, जुआ जैसे अवैध धंधे करने वाले रिकॉर्ड के आरोपियों पर अॅक्शन लिया जा रहा हैं. जिन पर अधिक केसेस और संगीन मामले दर्ज है, उन सभी को थाने लाकर कडी हिदायतें दी जा रहीं है. पुलिस की कार्रवाई से गुंडे बदमाशों में हडकंप मचा है. अपराध जगत में डर का माहौल बना है. रात-दिन पुलिस आरोपियों की खोज में घूम रही हैं. यह भी बताया गया कि, अगले कुछ दिनों तक यह मुहिम जारी रहेंगी.