चायना चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार
लक्ष्मी नगर से विलास नगर रोड की घटना
* अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि.28– अपराध शाखा पुलिस की टीम गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर रोड से विलास नगर रोड पर पेट्रोलिंग कर रही थी. इस समय मोपेड पर बैठकर आरोपी विनय अहेरवार चायना चाकू हाथ में लेकर लहराते हुए लोगों में दहशत फैलाते मिला. पुलिस ने चाकू, मोपेड समेत 72 हजार रुपए माल के साथ आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया.
विनय तुलशिराम अहेरवार (22, मनपा स्कूल नगर नं.2, मसानगंज) यह दफा 4/25 आर्म एक्ट, सहधारा 135 के तहत गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. अपराध शाखा पुलिस की टीम कल शाम के वक्त गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के लक्ष्मी रोड से विलासनगर रोड पर पेट्रोलिंग कर रही थी. इस समय आरोपी विनय अहेरवार अपनी डिओ मोपेड मोटरसाइकिल पर बैठकर हाथ में चायना चाकू लेकर चाकूल लहराते हुए लोगों को धमका रहा था. पुलिस ने उसे देखते ही धर दबोचा. उसके पास से धारदार चायना चाकू, होंडा डिओ मोपेड ऐसे कुल 72 हजार रुपए का माल बरामद कर आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे, पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के मार्गदर्शन अपराध शाखा के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक संजय वानखडे, रंगराव जाधव, हेडकाँस्टेबल जावेद अहमद, दिपक सुंदरकर, निलेश पाटील, ऐजाज शहा, चालक गजानन लूटे की टीम ने की.