अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आचार्य विजय दर्शन वल्लभ का नगरागमन भव्य

राजीबाई धर्मशाला में सत्संग

* सुंदर शोभायात्रा से की गई अगवानी
* जैन धर्म की जयजयकार
अमरावती/ दि. 1 – प्रेम भुवनभानु जयघोष राजेंद्र सूूरिजी समुदाय के धर्मचक्र तीर्थ प्रभावक प.पू. आचार्य भगवंत श्री विजय वल्लभ सूरिश्वर जी महाराज के प्रशिष्य श्रध्देय प्रखर व्याख्याता प.पू. आचार्य भगवंत विजय दर्शन वल्लभ सूरिश्वर जी महाराज आदि ठाना 3 का इंद्रपुरी अमरावती की पावन धरा पर प्रथम मंगल आगमन आज प्रात: हुआ. जयस्तंभ चौक से उनकी अगवानी करते हुए सुुंदर शोभायात्रा निकाली गई. जैनं जयति शासनम के घोषणाओं संग शोभायात्रा जवाहर गेट होते हुए भाजी बाजार रोड स्थित राजी बाई जैन मंदिर में पहुंची. पूज्य श्री का अध्यक्ष लालचंद भंसाली और अन्य ने स्वागत किया. उन्हें कंबल ओढाया गया. उसी प्रकार मांगलिक पश्चात पूज्य आचार्य ने सभा को संबोंधित किया.
सर्वश्री लालचंद भंसाली, किशोरभाई शाह, रितेश शाह, आदेश शाह, सर्वेश संघवी, सौरभ संघवी, राजेंद्र भंसाली, महेंद्र भंसाली, कांतिलाल भंसाली, सुमित भंसाली, मोहन भंसाली, प्रथम भंसाली, गुणवंत कोठारी, पीयूष कोठारी, प्रकाश भंडारी, राहुल भंडारी, पीयूष भाई पटवा, गिरीश भाई पारेख, रोमित भाई पारेख, रितेश पारेख, किशोर भाई अरविंद भाई शाह, मुकेश भाई शाह, प्रदीप भाई भिमानी, भव्य भिमानी, केवल दोशी, दिलीप भाई सेठ, प्रदीप भाई पटवा, विक्रम भाई पटवा, हरीश खिवसरा, रतन भंसाली, गिरीश भंसाली, प्रकाश भंसाली, शांतिलाल भंसाली, परेश भाई मेहता, मंजू भंसाली, मंजूला भंसाली, रजनी भंसाली, चंदा भंसाली, पूजा भंसाली, प्रीति भंसाली, ममता भंसाली, ममता भिमानी, रीना पटवा, नीरू पटवा, उज्वला भंसाली, लता भंसाली, सुरेखा पारेख, महिपाल भंसाली, डॉ. क्षितिज शाह, दिनेशभाई संघवी, धर्मेश सामरा, हुकुमचंद सामरा, रितेश मेहता, कोमल पारेख, जयदीप शाह, अनिश भाई शाह, शरद सामरा, राजकुमार छाजेड, अमृत मुथा, मनीषा पटवा, उषा भंडारी, महावीर सिंघवी, मंजू सिंघवी, भावना दोशी, नूतन सामरा, कीर्ति बाफना, लता बाफना, सीए हर्ष भंसाली, राजू भाई मेहता, अनीता मेहता, मीना शाह, नेहा शाह आदि अनेक जैन श्वेतांबर बंधु- भगिनी की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. महाराज श्री के आगमन से जैन श्वेताबंर मंदिर आलोकित हो गया है.
इससे पूर्व पूज्य आचार्य श्री की मंगलवार सुबह 7 बजे जयस्तंभ चौक पर भव्य अगवानी की गई. उसी प्रकार जयस्तंभ से शोभायात्रा प्रारंभ होकर जवाहर गेट होते हुए श्री पार्श्वनाथ जैन नया मंदिर, राजीबाई धर्मशाला भाजी बाजार रोड पर पहुंची. बडी संख्या में महिला श्रध्दालुओं ने पूज्य श्री के आगमन उपलक्ष्य भक्ति गीत गाए और गगनभेदी जयकार की गई. श्री जैन श्वेताबंर मित्र मंडल का उत्साहजनक सहभाग रहा.

Back to top button