नारियल की आवक घटी, दाम बढे

अमरावती /दि. 5– पर्व एवं त्यौहारो के समय प्रसाद एवं नैवेद्य के तौर पर प्रयुक्त होनेवाले नारियल का उपयोग पूरे सालभर मसाले के तौर पर भी किया जाता है. जिसके तहत शाकाहारी व मांसाहारि भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए नारियल यानी खोबरा का प्रयोग जरुर किया जाता है. परंतु इन दिनों नारियल की आवक कम हो जाने के चलते नारियल यानी खोबरा के दाम बढ गए है, ऐसी जानकारी सामने आई है.
इस संदर्भ में स्थानीय बाजार सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गत वर्ष गिला नारियल 20 से 22 रुपए प्रति नग तथा सूखा नारियल 20 रुपए प्रति नग की दर पर मिल रहा था. वहीं जारी वर्ष के दौरान नारियल की कीमतो में लगभग 20 फीसद इजाफा हुआ है. जिसके चलते इस समय गीले व सूखे नारियल की कीमत 30 रुपए के आसपास है. जानकारी के मुुताबिक वैवाहिक समारोह एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के चलते नारियल की मांग बढ गई है. ऐसे आयोजनों में नारियल को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है.
जानकारी के मुताबिक रायगढ जिले में चक्रवाती हवाओं की वजह से नारियल के बागानों को काफी नुकसान पहुंचा. जिसके चलते नारियल के उत्पादन में कमी आई है तथा बाजार में आवक घट जाने के चलते नारियल के दामों में अच्छी-खासी वृद्धि हुई है.
* और भी बढ सकते है दाम
स्थानीय विक्रेताओं के मुताबिक पहली बार नारियल के दामों में इतने बडे पैमाने पर वृद्धि हुई है. स्थानीय विक्रेताओं द्वारा गीले नारियल खरीदे जाते है, जिसमें से कई नारियल अंत में खराब हो जाते है. इसका नुकसान भी विक्रेताओं को ही सहन करना पडता है. इसके अलावा सूखे नारियल और खोबर डोल के दामों में भी इस समय अच्छी-खासी तेजी है और अभी नारियल के दामों और भी थोडा-बहुत इजाफा हो सकता है.