अमरावती

हरी सब्जियों की आवक घटी

शादी सीजन में बढ़ गई मांग

अमरावती/ दि. 20- दिनोंदिन बढ़ती गर्मी के कारण हरी सब्जियों के उत्पादन में भारी गिरावट हुई है. जिसके चलते मार्केट में सब्जियों के माल की आवक कम हुई. खेत में फसलों को बड़े पैमाने पर पानी देना पड़ रहा है. ऐसे में बाजार तक सब्जियां बेचने लाने तक कुल लागत खर्च में वृद्धि हो गई। है. परिणामवश पिछले कुछ दिनों से हरी सब्जियों का मूल्य बढ़ गया है. ग्रीष्मकाल के आरंभ होते ही पिछले कुछ दिनों से तापमान का पारा चढ़ गया है. जिसका असर हरी सब्जियों के उत्पादन पर दिखाई दे रहा है. जमीन के जलस्तर में तेजी से गिरावट दर्ज हुई है. ऐसे में खेत में निरंतर पानी देना पड़ रहा है. खेत में इलेक्ट्रक खर्च के साथ ही अन्य देखभाल खर्च में वृद्धि हुई है. साथ ही उत्पादन भी कम होने से किसानों को खेत तक माल लाने में निरंतर कठिनाइयां आ रही है. वहीं इन दिनों शादी ब्याह का सीजन भी चल रहा है, जिससे सब्जियों की मांग बढ़ गई है. जिसके कारण सब्जियों की आवक घटने के साथ ही दरों में निरंतर वृद्धि हो रही है. सब्जियों का सेवन स्वास्थ्य के लिए सेहतमंद रहने से दे रहे हैं.ग्रीष्मकाल में नागरिक विभिन्न सब्जियां ज्यादा रेट में भी खरीदी करते दिखाई दे रहे है.
* सभी सब्जियां 40 रुपए किलो से ऊपर
इन दिनों मार्केट में बैगन 40 रुपए किलो, टमाटर 20 रुपए किलो, करेला 80 रुपए किलो, फुलगोबी 40 रुपए किलो, पत्तागोबी 40 रुपए किलो, चौलाई 40 रुपए किलो, शिमला मिर्च 40 रुपए किलो, मेथी 40 रुपए किलो, पालक 40 रुपए किलो, ककडी 40 रुपए किलो, ढेमस 80 रुपए किलो, गवार 100 रुपए किलो, भिंडी 70 रुपए किलो, वाल 80 रुपए किलो, दोडका 80 रुपए किलो, मिर्ची 80 रुपए किलो, सांबार 60 रुपए किलो यह चिल्लर में सब्जियों का दर है. आगामी दिनों में गर्मी बढ़ने के आसार है. ऐसे में सब्जियों के दाम में फिर उछाल होने की आशंका है.

Related Articles

Back to top button