अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती मंडी में सोयाबीन और तुअर की हर दिन आवक बढी

ग्रामीण क्षेत्र से नया गेहूं भी आने लगा

* मंडी में कृषि माल के भाव स्थिर, चने और गेहूं के भाव आगामी दिनों में घटने की संभावना
अमरावती /दि.11- अमरावती कृषि उपज मंडी में सोयाबीन और तुअर की आवक हर दिन प्रत्येकी 7 से 8 हजार बोरे हो रही है. साथ ही नया चना भी हर दिन 1500 से 2 हजार बोरे आ रहा है. सोमवार से मंडी में नये गेहूं की आवक शुरु हो गई है. यह आवक काफी अल्प मात्रा में ेथी. लेकिन आगामी दिनों में आवक बढने की संभावना है. पिछले एक पखवाडे से सोयाबीन, तुअर, चना के भाव स्थिर है. लेकिन आगामी दिनों में चना और गहूं के भाव कम होने की संभावना जतायी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती कृषि उपज मंडी में इन दिनों तुअर की आवक हर दिन 7 से 8 हजार बोरे है. तुअर प्रति क्विंटल 7 हजार से 7550 रुपए खरीदी जा रही है. वहीं सोयाबीन प्रति क्विंटल 3900 से 4050 रुपए भाव में खरीदा जा रहा है. सोयाबीन और तुअर के भाव पिछले एक पखवाडे से स्थिर है. वहीं नया चना की आवक अमरावती उपज मंडी में हर दिन 1500 से 2 हजार बोरे है. नमी वाला गिला चना 5500 से 5800 रुपए प्रति क्विंटल बेचा जा रहा है. वहीं सूखा चना 6,000 से 6300 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा है. सोमवार से उपज मंडी में नये गेहूं की आवक शुरु हो गई है. हालांकि पहले दिन नया गेहूं केवल 50 बोरे आया था. इसे 2780 रुपए प्रति क्विंटल से खरीदा गया. आगामी दिनों में चना और गेहूं की आवक बढने पर चना 100 से 200 रुपए और गेहूं भी 100 से 200 रुपए प्रति क्विंटल घटने की संभावना है. नये गेहूं की आवक चांदूर रेल्वे तहसील के बोडना गांव से हुई थी. आगामी दिनों में किसानों द्वारा अपने खेतों से गेहूं की फसल निकालने पर मंडी में आवक बढने की संभावना है.

* गेहूं की आवक बढेगी
अमरावती उपज मंडी में सोयाबीन, तुअर व चने के भाव पिछले एक पखवाडे से स्थिर है. सोयाबीन और तुअर की आवक हर दिन 7 से 8 हजार बोरे है. नया गेहूं भी अब सोमवार से आना शुरु हुआ है. आवक बढने पर चना और गेहूं के भाव प्रति क्विंटल 100 से 200 रुपए घटने की संभावना है.
– गिरीश अग्रवाल,
व्यापारी उपज मंडी, अमरावती.

Back to top button