अमरावती

अभी भी बाजार में सब्जी की आवक बेहतर

फरवरी तक ऐसी ही आवक रहने का अनुमान

अमरावती/दि.2- इस बार राज्य के अन्य जिलों की तुलना में अमरावती जिले में समाधानकारक बारिश होने से सब्जियों का उत्पादन बेतहाशा हुआ है. मंडी में हर दिन फरवरी माह में भी सब्जी के माल की आवक अच्छी है. इस कारण इस माह के अंत तक चिंता न रहने की बात ठोक व्यापारियों व्दारा कही जा रही है. आवक अच्छी रहने से सब्जी के दाम गरीबों को सब्जी खरीदने जैसे कम दिखाई देते है. इसी कारण ग्राहकों की सब्जी बाजार में भीड दिखाई देती है.
मानसून के बाद भी सभी तरफ बेमौसम बारिश हुई. संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य की तुलना करे तो कुछ जिलोे में कम-ज्यादा बारिश हुई है. लेकिन अमरावती जिले में इस बार मानसून की बारिश के अलावा वापसी की बेमौसम बारिश भी काफी होने से संपूर्ण जिले में सब्जी का उत्पादन अच्छा हुआ है. किसानों के मुताबिक सब्जी का उत्पादन लेने के लिए काफी समाधानकारक बारिश हुई है. इसी कारण इस बार सब्जी की आवक अधिक है साथ ही वह दर्जेदार भी है. हर वर्ष ठंड के मौसम में शुरु होने वाली सब्जी की आवक जनवरी माह में करीबन समाप्त हो जाती है. लेकिन इस बार फरवरी माह शुरु होने के बाद भी मंडी में सब्जी की आवक हर दिन की तरह है. आवक अच्छी रहने से इसका फायदा ग्राहकों ंको मिल रहा है. अमरावती जिले के आस-पास के गांव के किसान रात को ही मंडी में अपना माल बिक्री के लिए ला लेते है. तडके 3 बजे से थोक बाजार में खुदरा विक्रेता बाजार में सब्जी की खरीददारी के लिए आना शुरु हो जाते है. थोक बाजार में सब्जियों की बिक्री सुबह तक चलती है. उसके बाद चिल्लर बिक्री की शुरुआत होती है. आवक अच्छी रहने के कारण सब्जियों के दाम कम है और गरीबों को यह हरी सब्जी मिल रही है. बैंगन, टमाटर, पत्ता गोभी, फुल गोभी, पालक, मेथी, हरा धनिया, कद्दू, गाजर आदि सब्जी खुदरा बाजार में 15 से 25 रुपए किलो मिल रही है. जबकि मूली 5 रुपए नग, हरा मटर 30 से 40 रुपए किलो, शिमला मिर्ची, करेले, भिंडी 40 रुपए प्रति किलो के अलावा वाल फल्ली, गवार और हरी बरबटी भी 40 से 50 रुपए प्रति किलो मिल रहे है. इसके अलावा आलू के दाम 25 रुपए प्रति किलो है और प्याज भी इसी दाम में मिल रहा है, ऐसी जानकारी सब्जी के थोक विक्रेता संदीप ढवले ने दी.
थोक बाजार में सब्जियों के प्रति किलो दाम
– फूल गोभी 10 से 15 रुपए
– पत्ता गोभी 8 से 10 रुपए
– मूली 10 से 15 रुपए
– गाजर 15 से 20 रुपए
– मेथी 20 से 25 रुपए
– पालक 8 से 10 रुपए
– मटर 25 से 30 रुपए
– टमाटर 8 से 12 रुपए
– बैंगन 10 से 12 रुपए
– हरा धनिया 15 से 20 रुपए
– गवार 25 से 30 रुपए
– करेले 25 से 30रुपए
– शिमला मिर्ची 35 से 40 रुपए
– बरबटी 15 से 20 रुपए
– कद्दू 15 से 20 रुपए

Related Articles

Back to top button